J&K: पुलवामा में आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, तीन आतंकवादी ढेर
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब छह बजे पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी सेक्टर में मोर्टार से गोले दागकर एवं गोलीबारी कर बिना उकसावे के सीज़फायर तोड़ा.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके के पिंगलिश में घेरेबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.
उन्हें इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई.
पाकिस्तान लगातार तोड़ रहा सीज़फायर भारत की ओर से तमाम सबक सिखाए जाने के बाद भी पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतों का सिलसिला जारी है. सीज़फायल उल्लंघन की आदत के शिकार पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के आसपास सीज़फायर उल्लंघन किया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब छह बजे पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी सेक्टर में मोर्टार से गोले दागकर एवं गोलीबारी कर बिना उकसावे के सीज़फायर तोड़ा.