India Operation Kaveri: सूडान से 231 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान, अबतक 2100 को निकाला सुरक्षित, 1600 पहुंचे भारत
Operation Kaveri: सूडान की राजधानी खार्तूम समेत कई जगहों पर भीषण लड़ाई की खबरों से देश में सुरक्षा स्थिति अस्थिर बनी हुई है. इस बीच जानकारी के मुताबिक लगभग 1600 भारतीय सुरक्षित स्वदेश पहुंच चुके हैं.
![India Operation Kaveri: सूडान से 231 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान, अबतक 2100 को निकाला सुरक्षित, 1600 पहुंचे भारत Sudan Crisis India Operation Kaveri Minister of External Affairs Dr S Jaishankar 231 Indian reach New Delhi India Operation Kaveri: सूडान से 231 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान, अबतक 2100 को निकाला सुरक्षित, 1600 पहुंचे भारत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/d57db20f1ef25b65025e68157602ecca1682743374956696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sudan Crisis: भारत सरकार 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत सूडान में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस ला रही है. इस बीच भारतीय वायुसेना का एक और विमान 231 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा. भारतीय वाहक इंडिगो ने सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर जेद्दा से उड़ान भरी थी. इस बात की जानकारी विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट कर के दी. मुरलीधरन ने ट्वीट किया कि 231 भारतीयों को लेकर विमान नई दिल्ली पहुंच गया है.
इस 5वीं आउटबाउंड फ्लाइट के साथ, 1600 भारतीय सुरक्षित स्वदेश पहुंच चुके हैं. इंडिगो एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा कि वह सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने के केंद्र सरकार के मिशन का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. बयान में कहा कि एयरलाइन ने मानवीय आवश्यकता के लिए आगे कदम बढ़ाया है, जिससे फंसे हुए नागरिकों को वापस उनके परिवार के पास सुरक्षित लाया जा सके. इससे पहले शुक्रवार (28 अप्रैल) को विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत अब तक 2,100 भारतीय जेद्दा पहुंच चुके हैं.
#OperationKaveri moves further.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 29, 2023
231 Indian reach home safely as another flight reaches New Delhi. pic.twitter.com/NLRV0xIZS9
2,100 भारतीय पहुंच चुके हैं भारत
भारतीय वायुसेना ने 27 और 28 अप्रैल की रात को एक साहसी कारनामा कर दिखाया. ऑपरेशन के तहत वायुसेना ने C-130J विमान ने एक छोटी हवाई पट्टी में अंधेरे में विमान को लैंड कराते हुए 121 भारतीयों को बचाया. वायुसेना से मिली जानकारी के मुताबिक 121 लोगों में एक गर्भवती महिला भी शामिल थी. इससे पहले गुरुवार (27 अप्रैल) की रात को 135 भारतीयों को लेकर सातवां विमान IAF C-130J जेद्दाह एयरपोर्ट पर पहुंचा. 28 अप्रैल को विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत अब तक 2,100 भारतीय जेद्दा पहुंच चुके हैं.
Indigo joins #OperationKaveri.
— V. Muraleedharan (@MOS_MEA) April 28, 2023
231 Indians in a flight to New Delhi from Jeddah.
With this 5th outbound flight, around 1600 reached or airborne for India.
Happy journey.
Our Mission continues. pic.twitter.com/5JtBR0sHCF
सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक समूह के बीच पिछले 15 दिनों से भीषण लड़ाई जारी है. जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. भारत सरकार की तरफ से सूडान में फंसे लोगों को स्वदेश वापस लाने के लिए सोमवार को 24 अप्रैल को ऑपरेशन कावेरी चलाया गया था.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)