India Preparations For Evacuation From Sudan: भारत ने सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड ऑन कर दिया है. सूडान में उभरते सुरक्षा हालात पर करीब से निगरानी के साथ-साथ भारत ने वायुसेना के दो विमानों और एक नौसैनिक पोत को करीबी इलाके में तैनाती के लिए भेज दिया है.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार सूडान में मौजूद भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए विभिन्न साझेदारों के साथ करीबी समन्वय कर रही है जो बाहर निकलना चाहते हैं. सूडानी अधिकारियों के अलावा संयुक्त राष्ट्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और अमेरिका के साथ भी विदेश मंत्रालय बराबर संपर्क बनाए हुए है.
स्टैंडबाय पर IAF के दो C-130J विमान, INA सुमेधा भी तैनात
सूडान में से निकासी मिशन को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए भारत ने वायुसेना के दो C-130J विमानों को जेद्दाह में स्टैंडबाय पर तैनात किया है, साथ ही आईएनएस सुमेधा को भी सूडानी शहर पोर्ट सूडान के करीब पहुंचाया गया है.
हालांकि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, आपात स्थितियों के लिए योजनाएं मौजूद हैं लेकिन जमीन पर कोई भी गतिविधि सुरक्षा स्थिति के आधार पर ही आगे बढ़ेगी. सूडानी हवाई क्षेत्र अभी तक विदेशी उड़ानों के लिए बंद है. इतना ही नहीं, सुरक्षा आकलनों में ओवरलैंड मूवमेंट को अभी जोखिम भरा ही माना जा रहा है.
भारतीय दूतावास फंसे भारतीयों के संपर्क में
विदेश मंत्रालय के अनुसार भारतीय दूतावास फिलहाल सूडान में फंसे भारतीयों के नियमित संपर्क में है. साथ ही लोगों को अनावश्यक जोखिम से बचने की सलाह दी जा रही है. वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, जब भी सुरक्षा हालात सुरक्षित आवाजाही के लिए माकूल बनते हैं तो पहली प्राथमिकता खारतूम से अपेक्षाकृत सुरक्षित पोर्ट ऑफ सूडान की तरफ लोगों को ले जाने पर होगी. इसीलिए पोर्ट ऑफ सूडान के करीब नौसेना के युद्धपोत सुमेधा को तैयार रखा गया है.
पीएम मोदी तक लगातार पहुंचाई जा रही रिपोर्ट
सूडान में करीब 3 हजार भारतीय मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी के स्तर पर भी सूडान हालात पर लगातार रिपोर्ट ली जा रही है. वहीं बीते सप्ताह समीक्षा बैठक के बाद पीएम ने हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे दिए थे. इस बैठक के बाद ही वायुसेना और नौसेना के जहाज इलाके में तैनात किए गए हैं ताकि भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के मिशन को पूरा किया जा सके.
यह भी पढ़ें- Sudan Unrest: सूडान में नहीं थम रहा संघर्ष, पूरे देश में इंटरनेट ठप होने का दावा