आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कोरोना वायरस महामारी के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए क्रिसमस के अवसर पर पुरी बीच पर 3डी सैंड आर्ट बनाई. उनकी यह आर्ट काफी बड़ी है और इसमें सांता क्लॉज महामारी के बचने के लिए मास्क पहनने का संदेश दे रहे हैं.


पुरी के समुद्र तट पर 6,000 वर्ग फुट में फैली सुदर्शन पटनायक की इस आर्ट में दो सांता क्लॉज को "यूज मास्क,स्टे सेफ" के मैसेज के साथ बड़ा सा मास्क पकड़े हुए दिखाया गया है. इसके साथ आर्ट पर मैरी क्रिसमस लिखा हुआ है.


120 फीट लंबी और 50 फीट चौड़ी कलाकृति
सुदर्शन की 3डी सैंड आर्ट 120 फीट लंबी और 50 फीट चौड़ी है. सुदर्शन पटनायक ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा "3डी सैंड आर्ट पर एक और रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रयास किया गया. दुनिया का सबसे बड़ा #मास्क सांता क्लॉज के साथ 3डी सैंड आर्ट पर #UseMaskStaySafe के मैसेज के साथ बनाया. यह 120 फीट लंबा और 50 फीट चौड़ा है जो कि भारत के पुरी बीच पर 6000 वर्ग फुट क्षेत्र पर कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया है."


 





सोशल मीडिया पर हुई तारीफ
सोशल मीडिया पर सुदर्शन की आर्ट को काफी लाइक्स मिले. उनके फैन्स और फॉलोअर्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करके उनकी तारीफ की. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए फेस मास्क पहनना एक प्रमुख उपाय है. इसके इस्तेमाल से काफी हद तक संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.


यह भी पढ़ें-
फुटबॉलर माराडोना को दी गई अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि, छह फीट लंबी केक की मूर्ति बनाकर किया गया याद


Farmers Protest: किसान संगठनों ने दिए सरकार से बातचीत के संकेत, आज बैठक में लेंगे फैसला