(Source: Poll of Polls)
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश जैसा मौसम
दिल्ली से सटे नोएडा में भी मौसम अच्छा दिख रहा है और लोगों को तेज हवाओं के चलते गर्मी से फौरी राहत मिलती नजर आ रही है.
नई दिल्लीः दिल्ली और एनसीआर में अचानक मौसम में बदलाव देखा जा रहा है और यहां बारिश जैसे आसार नजर आ रहे हैं. इस समय बाहर तेज हवाएं चल रही हैं और मौसम सुहाना हो गया है. राजपथ पर लोग इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए आ रहे हैं और बारिश का इंतजार किया जा रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा में भी मौसम अच्छा दिख रहा है और लोगों को गर्मी से फौरी राहत मिलती नजर आ रही है.
राजधानी दिल्ली में सुबह से मौसम ने अचानक से करवट ली है और सुबह से ही आंधी और बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने इसका कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को बताया है. इस वक्त भी हल्की बूंदाबांदी हो रही है जिसके कारण मौसम सुहाना बना हुआ है.
दरअसल दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम आंख-मिचौली खेल रहा है. यहां भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग मानसून और बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि जुलाई से पहले दिल्ली-एनसीआर में मानसून आने के आसार नहीं दिख रहे हैं.
Delhi witnesses sudden change in weather; visuals from Rajpath. pic.twitter.com/QxwrkcebIp
— ANI (@ANI) June 16, 2019
फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में बारिश तो नहीं हो रही है लेकिन मौसम में हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है. आपको बता दें कि पहाड़ों पर इस समय बर्फबारी हो रही है और इसका भी असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर संभव हो सकता है.
अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, करेंगे रामलला के दर्शनपश्चिम बंगालः डॉक्टर्स ने ड्यूटी पर लौटने की सीएम ममता बनर्जी की अपील ठुकराई
नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी, 2024 तक 5 खरब डॉलर की इकोनॉमी बनने का लक्ष्य
इंटर्नशिप करने स्पेन से गुरुग्राम आई महिला के साथ फ्लैट दिलाने के नाम पर रेप, आरोपी गिरफ्तार