देश में चलाई जा रही मुफ्त राशन योजना आगे भी जारी रहेगी या नहीं? जानें केंद्र सरकार का जवाब
Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana: केंद्र सरकार में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योगना को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana: देश में चलाई जा रही मुफ्त राशन की योजना को केंद्र सरकार नवंबर से आगे नहीं बढ़ाएगी. केंद्र सरकार में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योगना को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. सुधाशु पांडे ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है, इसीलिए मुफ्त राशन देने की योजना को आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
क्या है पीएम गरीब कल्याण योजना?
कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान जब देश में लॉकडाउन लगा था तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 80 करोड़ जरूरतमंद जनता को मुफ्त राशन देने का एलान किया था. इसका सबसे बड़ा फायदा उन गरीबों को मिला जो रोजगार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गांव छोड़कर कहीं और जाते हैं.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक जैसे की सड़क पर रहने वाले, कूड़ा उठाने वाले, फेरी वाले, रिक्शा चालक, प्रवासी मजदूर आदि को प्राथमिकता दी गई. सरकार द्वारा पीएम गरीब कल्याण योजना को 3 महीने के लिए आरंभ किया गया था. जिसे बाद में कई मौकों पर बढ़ाया गया. फिर इसे दीपावली तक बढ़ाने का फैसला किया गया. हालांकि अब सरकार ने कहा है कि इस योजना को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है.
किसे मिलता है इस योजना का लाभ?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है. राशन कार्ड में जितने लोगों के नाम दर्ज हैं, उसी हिसाब से सभी को पांच पांच किलो अनाज उपब्लश करवाया जाता है. मान लीजिए कि राशन कार्ड में 4 लोगों के नाम दर्ज हैं तो सभी को 5-5 किलो यानी कुल 20 किलो अनाज मिलेगा. यह अनाज आपको हर महीने मिलने वाले अनाज से अलग होगा. आप जिस सरकारी राशन दुकान से अपना अनाज लेते हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाला अनाज भी वहीं से मिलेगा.