मुंबई: बीजेपी के सीनियर नेताओं ने आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और राज्य की मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा की. सरकार के गठन को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है और शिवसेना अपने तेवर बदलने के लिए तैयार नहीं है. बीजेपी भी मुख्यमंत्री पद देने को तैयार नहीं है और उसने एक बार फिर इसपर दावा ठोका है. वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि हम लोग शिवसेना का इंतजार करेंगे. सरकार सिर्फ हमारी ही बनेगी और देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे.


EPF मामला: अखिलेश बोले- घोटाले के लिए बीजेपी की सरकार जिम्मेदार, CM योगी इस्तीफा दें


यानी सुधीर मुनगंटीवार ने दावा किया कि सरकार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की ही बनेगी. उन्होंने कहा, ''हमारी व्यापक चर्चा हुई, हम शिवसेना की प्रतीक्षा करेंगे लेकिन सरकार केवल हमारी होगी. यहां कोई 'अगर' और 'मगर' नहीं है, कभी भी यह खबर आपको मिल सकती है कि हम सरकार बना रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि शिवसेना के लिए हमारे दरवाजे 24 घंटे खुले हुए हैं. जैसे ही शिवसेना बात करेगी, सरकार बन जाएगी.






वहीं शिवसेना ने भी दो टूक कह दिया कि राज्य में सीएम उनकी पार्टी का ही होगा. शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. महाराष्ट्र की राजनीति का चेहरा बदल गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी पार्टी वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं. यानी दोनों पार्टियां मुख्यमंत्री पर दावा ठोक रही हैं.


'महा' की वजह से गुजरात में हो सकती है भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में उठ रहा है 'बुलबुल' तूफान


उधर एनसीपी ने राज्य की सियासत को और दिलचस्प बना दिया है. एनसीपी ने कहा कि अगर शिवसेना फैसला करती है तो वह समर्थन देने के लिए तैयार है. पार्टी के सीनियर नेता नवाब मलिक ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में राष्ट्रपति शासन का नौबत नहीं आने देगी. उन्होंने यहां तक कहा कि एनसीपी और शिवसेना की विचारधारा आड़े नहीं आएगी.


यह भी देखें