नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से व्यापक व्यसवस्था की गई है. परेड के दौरान कई तरह के रूट परिवर्तन किए गए हैं. आम नागरिकों को आने जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. मंगलवार को परेड सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर विजय चौक से शुरु होगी, जो नेशनल स्टेडियम पर जाकर सम्पन्न होगी. अगर बात करें दूरी की तो इस बार यह परेड 3.3 किलोमीटर लंबी रहेगी, जबकि अन्य वर्षों में ये दूरी 8.8 किलोमीटर रहती थी क्योंकि परेड लालकिला पर जाकर सम्पन्न होती थी. हालांकि झांकियां इस बार भी पहले की तरह ही लाल किला मैदान तक जाएगीं.
कारोना काल की वजह से इस बार की परेड का रुट छोटा
ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट सीपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि कोविड काल की वजह से परेड रूट छोटा किया गया है. यही वजह भी है कि इस बार दर्शकों की संख्या भी कम रखी गयी है. जितने लोग भी वहां पहुंचेगें उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य होगा. गणतंत्र दिवस पर मेट्रो का संचालन रोज की तरह जारी रहेगा. केवल कुछ मेट्रो स्टेशन के ही गेट बंद रहेगें.
ये मेट्रो स्टेशन दोपहर तक रहेंगे बन्द
गणतंत्र दिवस परेड के चलते सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन आम लोगों के लिए बंद रहेगें. जबकि लोक कल्याण मार्ग रेस कोर्स और पटेल चौक सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगें.
यह रहेगा परेड और झांकी का रूट
परेड विजय चौक से शुरु होकर राजपथ अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिंसिस पैलेस, तिलक मार्ग रेडियल रोड, सी हैक्साजन से होते हुए नेशनल स्टेडियम गेट नंबर 1 पर जाकर खत्म होगी. वहीं झाकियों का रूट विजय चौक से राजपथ अमर ज्योति जवान, इंडिया गेट, प्रिंसिस पैलेस, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लालकिला तक रहेगा.
सोमवार शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी ट्राफिक पाबंदी
ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त मनीष अग्रवाल ने बताया कि 25 जनवरी की शाम 6 बजे से ही विजय चौक पर ट्रैफिक पर पाबंदी लागू कर दी जाएगी, जो परेड खत्म होने तक जारी रहेगी. राजपथ इंटरसेक्शन, रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड पर ट्रैफिक रात 11 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा. वहीं सी हेक्सागन इंडिया गेट 26 जनवरी सुबह 5 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक बंद रहेगा. तिलक मार्ग, बहादुर शाह ज़फ़र मार्ग और सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक 4 बजे से ही इस दिन बंद कर दिया जाएग. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे गणतंत्र दिवस वाले दिन अपने घर से निकलते समय इंडिया गेट और परेड व झांकियों के निकलने वाले रूट का विशेष रुप से ध्यान रखें. इस दिन तड़के 4 बजे से 12:30 बजे तक यहां से गुजरने के बजाए दूसरे रास्तों को चुनें.
साउथ से नार्थ जाने वालों के लिए रूट
रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट रिंग रोड. मदरसा लोदी रोड टी प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुंआ, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, शेख मुजीबुर रहमान रोड या मंदिर मार्ग.
ईस्ट से वेस्ट के लिए
रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोदी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुंआ, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, शेख मुजीबुर रहमान रोड या मंदिर मार्ग. रिंग रोड बोलेवर्ड रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज़ रोड, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, रिंग रोड आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, मॉल रोड, आजादपुर पंजाबी बाग.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
साउथ दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए धौलाकुंआ से वंदे मातरम मार्ग, पंचकुईया रोड, आउटर सर्किल कनाट प्लेस, पहाड़गंज साइड के लिए चेम्सफोर्ड रोड, अजमेरी साइड के लिए मिंटो रोड भावभूति मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं ईस्ट दिल्ली से आने वाले लोग बोलेवर्ड रोड आईएसबीटी ब्रिज, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज साइड और वहां से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं.
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
साउथ दिल्ली रिंग रोड से आश्रम चौक, सराये काले खां, रिंग रोड, राजघाट, रिंग रोड, चौक यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल, कौड़ियापुल से होते हुए जाएं.