Jyoti Nooran Controversy : नूरां सिस्टर्स की ज्योति का पति के साथ विवाद खत्म, तलाक और नशे को लेकर कही ये बड़ी बात
Jyoti Nooran Controversy : ज्योति नूरा के पति कुणाल ने कहा कि हम दोनों के बीच गलतफहमी हो गई थी, जिसका फायदा बहुत सारे लोगों ने उठाना चाहा लेकिन, भगवान की कृपा से अब हमारे बीच सब ठीक है. दोनों ने ही तलाक की बात से भी इनकार कर दिया है.
पंजाब की प्रसिद्ध सूफी गायक नूरां सिस्टर्स की ज्योति नूरां ने कुछ दिन पहले ही अपने पति से तंग आकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें ज्योति नूरा ने अपने पति कुणाल पासी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि अब वह एक बार फिर अपने पति के साथ जालंधर के प्रेस क्लब में पहुंची, जहां उन्होंने कहा कि अब हमारे बीच में सब कुछ सही है और एक बार फिर से हम दोनों साथ हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ज्योति नूरा के पति कुणाल ने कहा कि हम दोनों के बीच गलतफहमी हो गई थी, जिसका फायदा बहुत सारे लोगों ने उठाना चाहा लेकिन, भगवान की कृपा से अब हमारे बीच सब ठीक है. वहीं, अलग-अलग तरह के नशे करने वाली बात पर उन्होंने कहा कि वह केवल सिगरेट पीते हैं. इसके अलावा किसी भी प्रकार का कोई भी नशा नहीं करते हैं.
पति होने के साथ ज्योति का मैनेजर भी हूं - कुणाल
वहीं, 20 करोड़ रुपये अपने पास रखने वाली बात पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह मामला भी सुलझ चुका है. उन्होंने कहा कि वह ज्योति के पति होने के साथ ही उनके मैनेजर भी हैं इसलिए ऐसा हिसाब-किताब चलता रहता है. वहीं, ज्योति नूरा ने कहा कि भगवान की कृपा से हम दोनों में अब सब कुछ सही हो चुका है और जो मैंने तलाक के लिए अर्जी लगाई थी वह भी मैंने वापस ले ली है. नशे को लेकर जो आरोप लगाए थे वह गुस्से में कह दिया था. आगे उन्होंने साफ किया कि वह केवल सिगरेट का ही नशा करते हैं, जो अब वह आगे नहीं करेंगे.
2014 में ज्योति और कुणाल ने की थी लव मैरिज
बता दें कि, ज्योति ने कुणाल से 2014 में लव मैरिज की थी. उनका परिवार इस शादी के खिलाफ था. तब चंडीगढ़ में हिंदू रीति रिवाज से शादी करने के बाद ज्योति ने हाईकोर्ट से सुरक्षा ली थी. हाल ही में ज्योति ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. यहां तक की उन्होंने लोगों से अपील की थी कि कोई भी उनके पति के पास शो बुक करवाने ना जाए. उन्होंने कुणाल पर 20 करोड़ के गबन का भी गंभीर आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें :