Suhana Masale Stores Opening: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपना विस्तार करते हुए सुहाना मसाले दो और स्टोर खोलने जा रहा है. सुहाना मसाले की तरफ से पहला स्टोर लाजपत नगर और दूसरा स्टोर सरोजिनी नगर में खोला जा रहा है.


सुहाना बाजार के नाम से इस स्टोर की ओपनिंग 26 अगस्त यानी गुरूवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे सरोजिनी नगर में होगी.


नई दिल्ली के सरोजिनी नगर में जहां पर सुहाना मसाले का स्टोर खुल रहा है उसका पता है- शॉप नंबर- 146ए, ऑपोजिट हल्दीराम, नियर शिवगौड़ी मंदिर, नई दिल्ली-110023.


जबकि, दूसरा स्टोर सुहाना बाजार के नाम से लाजपत में गुरूवार की दोपहर 3 बजे से खुल रहा है. इसका पता है- शॉप नंबर-28, पुष्पा मार्केट, लाजपत नगर, नई दिल्ली-110024.