पेरिस: दुनिया भर में खुदकुशी के मामलों में 1990 के बाद से एक तिहाई से ज्यादा की कमी आई है. यह जानकारी गुरुवार को जारी एक अध्ययन में सामने आई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) खुदकुशी को एक गंभीर लोक स्वास्थ्य मुद्दे के तौर पर सूचीबद्ध करता है और एक अनुमान के मुताबिक, हर साल कम से कम 8 लाख लोग खुदकुशी करते हैं.


हालांकि, ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज की टीम द्वारा तैयार किए गये डेटा मॉडल के अनुसार अलग अलग देशों में आत्महत्या करने के अलग अलग कारण पाए गए हैं. इस अध्ययन से स्पष्ट है कि दुनिया भर में आत्महत्या के मामले कम हुए हैं.


हालांकि, पिछले तीन दशकों में दुनिया की आबादी काफी बढ़ी है. टीम ने पाया कि उम्र और जनसंख्या के आकार के आधार पर देखें तो आत्महत्या की दर प्रति 100,000 लोगों पर 16.6 से घट कर 11.2 हो गई हो जो 32.7 प्रतिशत कम है.


कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी के शोध वैज्ञानिक और अध्ययन के एक सहयोगी हीथर ओरपाना ने कहा, ‘‘खुदकुशी से होने वाली मौतों को रोका जा सकता है और यह अध्ययन दर्शाता है कि हमें आत्महत्या के मामलों की रोकथाम की दिशा में अपना प्रयास जारी रखना चाहिए.’’


यह भी पढ़ें-


ओलावृष्टि से सफेद हुई दिल्ली एनसीआर की सड़कें, एक सप्ताह बाद फिर दिख सकता है ऐसा ही नजारा