कश्मीर घाटी में जहां एक तरफ आज कल वैक्सीनेशन का काम ज़ोरों से जारी है तो दूसरी तरफ़ चावल की रोपाई भी हो रही है. गांव में हर तरफ आज कल यही नजारे दिख रहे हैं.


वहीं उत्तरी कश्मीर से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जो सब को प्रभावित भी कर रही है और आकर्षित भी. खेत में मजदूरी कर रहे मजदूरों के बीच पैंट शर्ट में यह सजन कोई आम आदमी नहीं बल्कि अधिकारी सूजित सिंह है.


सूजित ने खेतों में पानी और मिट्टी के बीच चावल की रूपाई शुरू की 


सूजित उत्तरी कश्मीर के डीआईजी के पद पर नियुक्त हैं और आज वह जब बरामुल्ला के सोपोर से गुजरे तो अपने आप को रोक नहीं पाए. उन्होंने खेतों में पानी और मिट्टी के बीच चावल की रूपाई शुरू की लेकिन देखिए कैसे इस डीआईजी सुजित सिंह ने एक किसान की तरह पहले खेत को नमन किया और फिर बाकी किसानों के साथ काम में हाथ बटाया.


यह तस्वीर सभी अफ़सरो के लिए सबक भी है कि लोगों से जुड़ने के लिए कभी कभी अधिकारियों को आम लोगों के सत्र पर आकार भी जीवन को महसूस करने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें.


राशन डिलीवरी मामलाः केजरीवाल पर बीजेपी का पलटवार, कहा- सीएम दिल्ली की जनता को बरगला रहे हैं


Corona Update: 2 महीने बाद आज सबसे कम कोरोना केस आए, 24 घंटे में 2677 संक्रमितों की मौत