'अगर मैं महाठग तो सत्येंद्र जैन ने मुझसे क्यों लिए 50 करोड़?' सुकेश चंद्रशेखर की दिल्ली LG को तीसरी चिट्ठी
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को तीसरी चिट्ठी लिखी है.
Coneman Sukesh Chandrasekhar Third letter: महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को तीसरी चिट्ठी लिखी है. इसमें उसने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश ने चिट्ठी में कहा, ''अगर मैं महाठग हूं तो सत्येन्द्र जैन ने मुझसे 50 करोड़ रुपये क्यों लिए?''
सुकेश ने दूसरी दफा 4 नवंबर को हाथ से लिखी चिट्ठी में आरोप लगाए थे. 5 नवंबर को एलजी को अपने वकील के जरिये चिट्ठी भेजकर सीबीआई जांच की फिर से मांग की थी. पत्र में बातों को डिटेल में लिखा गया था. सत्येंद्र जैन और पूर्व डीजी तिहाड़ संदीप गोयल की शिकायत एलजी को करने के बाद सुकेश ने अब तीन और पेज का शिकायती पत्र एलजी को भेजकर फिर से सीबीआई जांच की मांग की है. इसमें हाल के दूसरे पत्र में केजरीवाल-गहलोत पर लगाए गए आरोप भी शामिल हैं.
सुकेश जैन के लैटर बम!
सुकेश चंद्रशेखर ने सबसे पहले एक चिट्ठी एलजी को भेजी, जिसमें सत्येंद्र जैन पर 10 करोड़ रुपये और तिहाड़ के तत्कालीन डीजी पर 12 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की. ये हैंड रिटन लैटर सुकेश ने 7 अक्टूबर को लिखा और 10 अक्टूबर को उसके वकील एके सिंह ने चिट्ठी एलजी को स्पीड पोस्ट की. इसके बाद 4 नवंबर को सुकेश चंद्रशेखर का दूसरा लैटर उसके दूसरे वकील अनंत मलिक के जरिये सामने आया, जिसमें सुकेश ने सत्येंद्र जैन, डीजी तिहाड़ के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत पर पैसों के लेन देन का आरोप लगाया. सुकेश ने ये लैटर मीडिया के लिए लिखा था, इसे एलजी को नहीं भेजा था.
अब 10 अक्टूबर को भेजे गए लैटर में, जिसमें सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल पर आरोप लगाए गए थे, उसमें 3 एक्स्ट्रा प्वॉइंट जोड़कर सुकेश ने अपने वकील एके सिंह के जरिये एलजी से फिर से सीबीआई जांच की मांग की है. सुकेश ने लिखा है कि 'आप' पार्टी का सच सामने आने के बाद उसके लिए खतरा हो सकता है, इसलिए सीबीआई जांच की जाए.
एलजी से दोबारा सीबीआई जांच की मांग करते हुए सुकेश ने लिखा है-
- केजरीवाल ने मुझे महाठग कहा है और ट्वीट करके कहा है कि बीजेपी इलेक्शन में मुझे आगे रख रही है. ये सब बातें मुद्दा भटकाने के लिए है.
- अगर मैं महाठग हूं तो 2016 में कैलाश गहलोत के असोला के फॉर्महाउस पर सत्येंद्र जैन ने मुझसे 50 करोड़ क्यों लिए?
- क्यों उसी शाम जैन और केजरीवाल मुझसे बीकाजी में हयात होटल में डिनर पर मिले और साउथ इंडिया कर्नाटक, तमिलनाडु से 20-30 लोग लाने को कहा जो 500 करोड़ रुपये पार्टी को दे सकें और मेरे कम समय में 50 करोड़ देने पर मुझ पर विश्वास जताने और राज्यसभा का नॉमिनेशन करने की बात कही?
- पूर्व कमिश्नर कर्नाटक भास्कर रॉव को मैंने अरविंद केजरीवाल से मिलवाया क्योंकि उनकी बेटी मेरे कॉलेज की दोस्त है और मेरे कहने पर ही भास्कर रॉव को कर्नाटक में पार्टी का हेड बनाया गया?
- इलेक्शन सिंबल मामले में 2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र जैन मुझसे मिलने जेल आए, ये पूछने कि मेरे की ओर से दिए हुए 50 करोड़ के बारे में जांच एजेंसी को तो नही बताया, इससे केजरीवाल परेशान हैं.
- प्रोटेक्शन मनी के तौर पर सत्येंद्र जैन ने 10 करोड़ रुपये बेंगलूरु में चतुर्वेदी के जरिये क्ंयो लिए?
- इस शॉर्ट जानकारी के जरिए मैं बताना चाहता हूं कि केजरीवाल मुझे डिफेम कर रहे हैं कि वो मुझे नहीं जानते. मैं दोबारा प्रार्थना करता हूं कि सीबीआई से इस मामले की जांच कराई जाए. मैं जांच एजेंसी को एक-एक बात, खासतौर पर केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का सच उजागर करना चाहता हूं, एक-एक कैश ट्रांजेक्शन के बारे में बताना चाहता हूं.
- ये मेरी पर्सनल डिग्निटी का सवाल है. जो शख्स पार्टी के लिए मेरी मदद फंड के जरिए चाहता था, वो आज मुझे देश का सबसे बड़ा ठग कह रहा है जबकि सब उसकी, केजरीवाल की जानकारी से ही होता रहा है.
- मेरे और मेरे सचिव गोपीनाथ के जरिये कैलाश गहलोत के असोला के फार्महाउस पर 7 ट्रांजेक्शन में 50 करोड़ सत्येंद्र जैन को केजरीवाल के आदेश पर दिए.
- सत्येंद्र जैन के कहने पर बेंगलूरु में प्रोटेक्शन मनी के नाम पर 2019 में 10 करोड़ रुपये जैन के एसोसिएट चतुर्वेदी को दिए.
- सत्येंद्र जैन के कहने पर 12.5 करोड़ रुपये डीजी संदीप गोयल को मॉडल टाउन के हल्दीराम और सिविल लाइंस के बीपी पैट्रोल पंप पर कार नंबर DL1CAD 3009 में दिए, डीजी को 2019 से 2021 के बीच रुपये दिए, जिसका कन्फर्मेशन डीजी ने सत्येंद्र जैन को किया.
- सभी डिटेल्ड जानकारी और सबूत जांच एजेंसी को दूंगा, डीजी संदीप गोयल डेली बेसिस पर जेल नंबर 7 में बंद सत्येंद्र जैन से मिलते थे, ये जानने के लिए कि सत्येंद्र जैन को सभी फैसिलिटी मिल रही है न?
यह भी पढ़ें- ‘सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है...’, पार्टी छोड़ने के दो महीने बाद गुलाम नबी आजाद ने की तारीफ