अमेरिका, यूके, दुबई में बिजनेस... जानें सुकेश चंद्रशेखर ने कितनी बताई अपनी संपत्ति
Sukesh Chandrashekhar: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में सुकेश ने पीएम मोदी की तरीफ की. उसने कहा कि वह विदेशी आय पर टैक्स चुका कर भारत में निवेश करना चाहता है.
Sukesh Chandrashekhar: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पत्र लिखा है, जिसमें उसने चौंकाने वाले खुलासे किए है. बताया जा रहा है कि पत्र में उसने पीएम मोदी की तारीफ की है. उसने बताया कि उसका कारोबार अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, दुबई और हांगकांग में एक्टिव है.
विदेशी आय पर टैक्स देना चाहता है सुकेश
सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि उसकी विदेश आया लगभग 22,410 करोड़ (लगभग $2.7 बिलियन) रुपये है, जिसके लिए वह 7,640 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाना चाहता है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश ने लेटर में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में वह विदेशी आय पर टैक्स चुकाकर और उसे देश में निवेश करके भारत के विकास में योगदान चाहता है.
सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है कि वह विचाराधीन कैदी है और उसे दोषी नहीं ठहराया गया है. उसने कहा कि विदेश से हुई कमाई सहित उसकी आय वैध है और टैक्स डिपार्टमेंट ने उसकी भारतीय आय पर कार्यवाही शुरू कर दी है. सुकेश ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि मेरी कोई भी आय अवैध है.
कई नेताओं को लेकर दे चुका है बयान
सुकेश चंद्रशेखर पर करोड़ों रुपये की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं. 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उस पर शिकंजा कसा है. सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल से कई बार अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के लिए पत्र लिख चुका है. इसके अलावा कई नेताओं को लेकर भी बयान दे चुका है.
विदेश में 2016 से फैला है बिजनेस
सीतारमण को लिखे पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने खुलासा किया कि उसकी दो विदेशी कंपनियां, LS होल्डिंग्स इंटरनेशनल (नेवाडा, अमेरिका) और स्पीड गेमिंग कॉरपोरेशन (ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स) रजिस्टर्ड है. उसका यह बिजनेस 2016 से चल रहा है. सुकेश पर जबरन वसूली रैकेट चलाने के कई आरोप भी है, जहां उसने अवैध तरीकें से हाई-प्रोफाइल हस्तियों और बिजनेस हस्तियों से करोड़ों रुपये ठगे.
(एबीपी न्यूज ठग सुकेश चंद्रशेखर के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे लेटर के दावे की पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में जाएंगे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर होंगे शामिल