'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं', सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी पर बोली बीजेपी
BJP Vs AAP: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी एक चिट्ठी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राज्यसभा सीट के बदले 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है.
BJP Slams Arvind Kerjiwal: ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) की चिट्ठी को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे लेकर एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली में प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''ऐसा कोई सगा नहीं जिसे महाठग अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं है. हर बार अरविंद केजरीवाल लव लेटर लिखते हैं.'' बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से 50 करोड़ रुपये लिए हैं, यह बात अब साबित हो चुकी है. पैसों का ये लेन-देन दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत के फार्म हाउस में हुआ.'' बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का ठगों से बहुत मजबूत रिश्ता रहा है.
सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल पर लगाया आरोप
दरअसल, यह सारा विवाद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की ओर से एक के बाद एक जारी किए जा रहे पत्रों के बाद शुरू हुआ है. सुकेश चंद्रशेखर का एक और पत्र सामने आया है. सुकेश ने अपनी इस नई चिट्ठी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राज्यसभा सीट के बदले 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है. यही नहीं, सुकेश ने केजरीवाल पर कारोबारियों को उनकी पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने का आरोप भी लगाया है. उसने आरोप लगाया कि इसके बदले में आम आदमी पार्टी की ओर से उसे कर्नाटक में एक बड़ा पद ऑफर किया गया था.
सुकेश चंद्रशेखर ने 2016 में एक डिनर पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि इस पार्टी में अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे और सत्येंद्र जैन भी उनके साथ थे. सुकेश ने कहा कि उसने केजरीवाल को यह पैसा कैलाश गहलोत के असोला स्थित फार्म पर दिया था. इसके अलावा सुकेश ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2017 में सत्येंद्र जैन के काले रंग के आईफोन से तिहाड़ जेल में बंद होने के दौरान उसके साथ बात की थी.
आप का बीजेपी पर पलटवार
ठग सुकेश चंद्रशेखर की ओर से अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर लगाए गए आरोप को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी (BJP) पर पलटवार किया है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अब सुकेश चंद्रशेखर का सहारा लेकर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने बीजेपी पर सुकेश को ब्रांड बनाने का आरोप लगाया. यही नहीं, 'आप' नेता ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर 215 करोड़ रुपये ठगे थे, बीजेपी पहले यह बताए की वो रुपये कहां हैं?
इसे भी पढ़ें- झूठे वादे-झूठी गारंटी... कांग्रेस की पुरानी तरकीब, हिमाचल से विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी, बोले- जनता ने ठानी है BJP की जीत