Satyendar Jain Case: सत्येंद्र जैन पर लगाए आरोपों पर सुकेश चंद्रशेखर कायम, कमेटी के सामने किए कई और दावे
Satyendar Jain News: दिल्ली की आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने कई आरोप लगाए हैं.
Sukesh Chandrashekhar News: जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी वीके सक्सेना की ओर से गठित समिति को दिए बयान में मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगाए गए आरोपों को दोहराया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार (16 दिसंबर) को बताया कि सुकेश चंद्रशेखर जेल में सुरक्षा और राज्यसभा सीट पाने के लिए सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को पैसे देने के अपने आरोप पर कायम है.
इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार या आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने चंद्रशेखर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह बीजेपी प्रवक्ता की तरह बोल रहा है और जेल से बाहर आने के बाद बीजेपी में शामिल हो जाएगा.
तिहाड़ जेल में बंद हैं सत्येंद्र जैन
दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन सत्येंद्र जैन सहित आप नेताओं के खिलाफ चंद्रशेखर की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए किया गया था. सत्येंद्र जैन प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में हैं. सूत्रों ने कहा कि समिति के सदस्यों ने मंडोली जेल में चंद्रशेखर से मुलाकात की और 14-15 नवंबर को उसका बयान दर्ज किया.
सुकेश चंद्रशेखर ने किए ये दावे
समिति की ओर से प्रस्तुत एक रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन को 60 करोड़ रुपये देने का आरोप दोहराया. इसमें 50 करोड़ रुपये आप से राज्यसभा सीट हासिल करने के लिए और 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के रूप में. उसने तत्कालीन महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल को 12.50 करोड़ रुपये का भुगतान करने का भी दावा किया है. सूत्रों ने कहा, "उसने समिति को बताया कि उसके और मंत्री जैन के बीच सभी व्हाट्सएप चैट थे. जिसमें राशि, इसकी डिलीवरी का समय और स्थान की पुष्टि की गई थी और अगर जांच एजेंसियों को जरूरत पड़ी तो वह यह सबूत मुहैया कराएगा."
अरविंद केजरीवाल से बात करने का भी दावा किया
महाठग ने यह भी दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंत्री जैन के फोन के माध्यम से बात की और पैसों की डिलीवरी की पुष्टि की थी. सूत्रों ने कहा कि उसने ये दावा किया कि अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत के साथ 2017 में आरके पुरम के एक होटल में उनकी ओर से आयोजित डिनर पार्टी में भी वह मौजूद था. रिपोर्ट में कहा गया है कि चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने समिति को बताया कि सत्येंद्र जैन से उसका परिचय 2015 में चेन्नई और बेंगलुरु के एक रियल एस्टेट डेवलपर ने कराया था.
ये भी पढ़ें-
जहरीली शराब क्या है और ये कैसे बनती है, इसे पीने से मौत क्यों हो जाती है? पूरी बात समझें