अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेगा सुकेश चंद्रशेखर! चिट्ठी में किया खुलासा
Election 2024: आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि एक मोबाइल नंबर से लगातार फोन कर 3 दिनों से उसके परिवार को धमकाया जा रहा है.
Arvind Kejriwal vs Sukesh chandrashekhar: तिहाड़ जेल से बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल पर धमकाने का आरोप लगाया है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि एक मोबाइल नंबर से लगातार फोन कर 3 दिनों से उसके परिवार को धमकाया जा रहा है. सुकेश ने आरोप लगाया कि जेल में भी सतेंद्र जैन और केजरीवाल के करीबी अफसर उसे धमका रहे हैं.
केजरीवाल पर लगाया टिकट के लिए लालच देने का आरोप
सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी में लिखा कि मैं डरने वाला नही हूं, मैं जल्द सीबीआई के सामने आपको एक्सपोज कर दूंगा. सुकेश ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल जहां से चुनाव लड़ेंगे, वहां उनके विरोध में महाठग निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़ा होगा. सुकेश ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने उसे तमिलनाडु से लोकसभा इलेक्शन का टिकट देने का लालच दिया है.
पहले भी दिल्ली के सीएम पर लगा चुका है कई आरोप
ऐसा पहली बार नहीं है कि सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कोई आरोप लगाया है. इससे पहले भी वह कई बार केजरीवाल पर कई आरोप लगा चुका है. मई 2023 में उसने दिल्ली के उप-राज्यपाल को एक लेटर लिखकर अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को सजाने के लिए की गई खरीदारी और उसके जांच की मांग की थी. सुकेश ने दावा किया था कि उसने केजरीवाल के सरकारी घर के लिए महंगे फर्नीचर और बिस्तर के लिए भुगतान किया था. उसने आगे कहा था कि इन फर्नीचर के अलावा क्रॉकरी का भी भुगतान उसने किया. 15 थाली प्लेट और 20 चांदी के गिलास और कुछ मूर्तियां आधिकारिक आवास पर खरीदकर पहुंचाए गए. 45 लाख रुपये का ऑलिव ग्रीन रंग का 12 सीटर डाइनिंग टेबल, बेडरूम के लिए 34 लाख रुपये के ड्रेसिंग टेबल, सात आइने, दीवार घड़ियां व कुछ अन्य सामान भी उसने खरीदकर दिया था.