Sukhdev Gogamedi Murder Case: करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले की जांच एनआईए (NIA) करेगी. गोगामेडी की हत्या मामले की जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को मंगलवार (19 दिसंबर) को सौंप दी.
एनआईए को ये जांच इस कारण सौंपी गई है क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि गोगामेड़ी के मर्डर में गैंगस्टर शामिल है. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने लेते हुए कहा था कि हमने ये सब करवाया है.
रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था, '''राम-राम सही भाईयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार भाईयों आज यह जो सुखदेख गोगामेड़ी की हत्या हुई है. इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं. ये हत्या हमने करवाई है. भाईयों में आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहय़ोग करता था. रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें. उनसे भी जल्द मुलाकात होगी''
मामला क्या है?
मामले को लेकर एक वीडियो सामने आया था. इसमें दिख रहा है कि राजस्थान के जयपुर में स्थित गोगामेड़ी के आवास पर पांच दिसंबर को तीन लोग गए. इस दौरान तीनों ने कहा कि वो गोगामेड़ी से मिलने चाहते हैं फिर सुरक्षाकर्मी इन्हें अंदर ले गए. करीब कई मिनट की बातचीत के बाद इन्होंने गोगामेड़ी पर गोली चला दी.