Sukhdev Singh Gogamedi Murder: जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार (5 द‍िसंबर) दोपहर को दिन दहाड़े हत्या कर दी गई, जिसके चलते पूरा राजपूत समाज आक्रोशित है. हत्या के बाद करणी सेना ने जयपुर समेत पूरे राजस्थान में बंद का आह्वान किया, जिसका असर भी दिख रहा है.


सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समर्थक बड़ी संख्या में मेट्रो अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं. यह वह अस्पताल है, जहां पर सुखदेव सिंह को गोलियां लगने के बाद लाया गया था और यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. करणी सेना के अध्यक्ष की मौत के बाद से ही उनके समर्थर यहां बड़ी संख्या में धरने पर बैठे हैं और दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. 


लगातार मिल रही धमकियों के बाद भी नहीं दी गई थी सुरक्षा
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समर्थकों का कहना है कि लगातार उनको धमकियां मिल रही थी. वह पिछले 1 साल से यहां के प्रशासन को श‍िकायत भी कर रहे थे और अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे. प्रशासन ने उनकी श‍िकायतों को नजरअंदाज क‍िया और दिनदहाड़े जयपुर में उनके घर में ही उनकी गोलियों से हत्या कर दी.  


गोगामेड़ी के समर्थन में है कई बड़े चेहरे
सुखदेव सिंह की हत्या पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सवाल खड़े किए तो वहीं दिया कुमारी ने भी उनकी हत्या पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. अस्पताल के बाहर धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों में बीजेपी नेता राजेंद्र गुढ़ा, करणी सेना के ज‍िलों के अध्यक्ष, जयपुर के कई विधायक जिसमें बालमुकुंद आचार्य, मनोज नयांगली भी शामिल हैं.


इसके अलावा यूपी सरकार के राज्य मंत्री रघुराज सिंह भी समर्थन देने के लिए राजस्थान पहुंचे और दोषियों के लिए कड़ी सजा और जांच की मांग की है. उधर, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अभी पोस्टमार्टम होना बाकी है. परिवार ने अभी इसकी अनुमति नहीं दी है.  


यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव जीतकर आए बीजेपी के 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा, पीएम मोदी के साथ हुई थी बैठक