मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा विमान हादसा हुआ है. यहां वायु सेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 एक साथ क्रैश हो गए. दोनों फाइटर प्लेन ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च किया गया है. इस बीच हादसे के बाद घटनास्थल का वीडियो सामने आया है.


मुरैना के डीएम अंकित अस्थाना ने एबीपी न्यूज से कहा, दो पायलट्स को सुरक्षित निकाला गया है. जानकारी के मुताबिक सुखोई विमान के दोनों पायलट क्रैश से पहले इजेक्ट कर चुके थे. इजेक्ट करने के बाद दोनों पैराशूट से सुरक्षित लैंड कर गए. वहीं, एक पायलट की मौत हो गई है.


 



अभी तक जो जानकारी सामने आई है उससे पता चला है कि दोनों विमान ने ग्वालियर एयरबेस से सुबह 10 बजे उड़ान भरी थी. प्लेन क्रैश की जानकारी मिलते ही सेना के हेलीकॉप्टर को घटनास्थल पर भेजा गया है.


पायलट ने दिखाई बहादुरी
वहीं जो बड़ी खबर आ रही है कि दोनों विमानों के पायलटों ने बहादुरी दिखाते हुए कई लोगों की जान बचाई है. जहां प्लेन गिरा है उसके पास ही एक कस्बा था जिसके ऊपर से ही जलता हुआ प्लेन गुजरा था. पायलटों बहादुरी दिखाते हुए प्लेन को कस्बे से बाहर जंगल के इलाके तक ले गए, वरना कस्बे पर प्लेन गिरता तो कई लोगों को जान जा सकती थी.


कैसे हुआ हादसा?
फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि दोनों विमान किस वजह से क्रैश हुए. जानकारी के मुताबिक सुखोई विमान का बेस ग्वालियर में नहीं है. ऐसे में ये भी सवाल है कि क्या ये विमान यहां पर ट्रेनिंग के लिए आया था. मिराज 2000 वही विमान है जिसका इस्तेमाल बालाकोट हमले में एयरस्ट्राइक के दौरान किया गया था. इसके साथ सुखोई इसे गार्ड करते हुए चल रहा था. ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि वो सकता है इस बार भी सुखोई यहां पर ट्रेनिंग के हिस्से के रूप में आया हो. फिलहाल एयर फोर्स से विस्तृत जानकारी का इंतजार है.


यह भी पढ़ें


क्या अनिल एंटनी की राह पर चल रहे हैं शशि थरूर, BBC डॉक्यूमेंट्री पर क्यों रखी पार्टी से अलग राय?