Sukhvinder Singh Sukhu In CM Race: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए खुशखबरी लेकर आए. अब यहां पर कांग्रेस को अपना मुख्यमंत्री चुनना है, जिसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू नाम सबसे ऊपर चल रहा है. इससे प्रतिभा सिंह कैंप नाराज है और कांग्रेस दफ्तर के बाहर उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी की है.


प्रतिभा सिंह के समर्थक कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री प्रतिभा सिंह को बनाया जाना चाहिए, क्योंकि जनादेश प्रतिभा सिंह को मिला है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रभारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजीव शुक्ला और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्यपाल से मिले, लेकिन इन लोगों के साथ प्रदेश का कोई भी नेता नजर नहीं आया. वहीं मीटिंग से पहले राजीव शुक्ला ने कहा कि सभी विधायक आए हुए हैं और कोई विवाद नहीं है. हम लोग मीटिंग के बाद जाकर अपनी बात हाईकमान को बताएंगे.


विधायक दल की बैठक का समय लगातार बढ़ रहा


कांग्रेस इस जीत को लेकर गदगद तो है, लेकिन उसके सामने अब नई चुनौती खड़ी हो गई है. पार्टी में नाराजगी के बाद विधायक दल की बैठक का समय शाम 6 बजे का रखा गया और लगातार समय को आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रतिभा सिंह को मनाने का दौर भी चल रहा है. कहा जा रहा है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू राहुल गांधी की पसंद हैं, इसलिए उनके नाम को आगे बढ़ाया जा रहा है.


प्रतिभा सिंह को मनाना एक चुनौती


प्रतिभा की नाराजगी दूर करना कांग्रेस के लिए चुनौती है. चुनाव में कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह की विरासत का इस्तेमाल करने के लिए प्रतिभा सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया, लेकिन जिस मंडी लोकसभा सीट से वो सांसद हैं, उस मंडी जिले में कांग्रेस केवल एक सीट जीत पाई है. ऐसे में विक्रमादित्य सिंह को बड़ा पद देकर उन्हें मनाने की कोशिश की जा सकती है. वहीं, सुक्खू के पास संगठन का अनुभव है और राहुल की पसंद भी हैं, लेकिन उनका राजा वीरभद्र से 36 का आंकड़ा रहा है.


ये भी पढ़ें: Himachal Next CM: कौन होगा हिमाचल का सीएम? प्रतिभा सिंह के अलावा कांग्रेस के इस नेता की भी दावेदारी मजबूत