Sukhwinder Singh Sukhu Mother Raction: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) की मां संसार देवी (Sansar Devi) की भावनात्मक प्रतिक्रिया की चर्चा हो रही है. बेटे के सीएम बनने से ठीक पहले संसार देवी ने जो बात कही, उसने ध्यान खींचा है. दरअसल, रविवार (11 दिसंबर) को शपथ ग्रहण समारोह से पहले सुक्खू शिमला के संजौली स्थित हेलीपैड पर अपनी मां को लेने पहुंचे थे. इस मौके पर मां-बेटे भावुक नजर आए.


बेटे को सामने देख मां संसार देवी ने उसे गले लगा लिया और सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस दरमियान संसार देवी ने कहा, ''वह (सुक्खू) एक सेवादार रहे हैं, उन्हें राज्य के लोगों की सेवा करनी चाहिए.''


सुक्खू की मां को प्रियंका गांधी ने बैठाया अपने पास


शपथ ग्रहण समारोह में सुक्खू अपनी पत्नी कमलेश कुमारी और दो बेटियों को लेकर भी पहुंची थीं. उन्होंने अपने परिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, गांधी परिवार और वरिष्ठ नेताओं से मिलाया. वहीं, राहुल गांधी को जैसे ही पता चला कि सुक्खू की मां सामने की दीर्घा में बैठी हैं तो उन्होंने उनको मंच पर बुला लिया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सुक्खू की मां को गले लगाकर अपने पास में बैठा लिया.   


शपथ समारोह में कांग्रेस के ये दिग्गज हुए शामिल 


शिमला में आयोजित सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह में खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल हुए. शिमला के रिज मैदान में आयोजित हुए समारोह में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली.


पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ ने दी सुक्खू को बधाई


बता दें कि हिमाचल के नए सीएम सुक्खू नादौन से चार बार के विधायक हैं. हाल में संपन्न हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 86 सीटों में से कांग्रेस ने 40 पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी 25 सीटों पर ही सिमट गई. हालांकि, दोनों पार्टियों के बीच वोट शेयर का अंतर एक फीसदी से भी कम रहा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सुखविंदर सिंह सुक्खू को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी को बहुत-बहुत बधाई. मैं हिमाचल प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देता हूं.''


यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: CM बनने के बाद आया सुखविंदर सिंह सुक्खू का पहला बयान, बताया- सबसे पहले राज्य में क्या करेंगे काम