अमेठी/सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार देर रात सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ के एएसआई अनिल कुमार मौर्य का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. वह अमेठी जिला के नरैनी गांव के रहने वाले थे. उनका पार्थिव शरीर शनिवार शाम 7.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार रात सीआरपीएफ की दो टीमें नियमित सर्चिंग पर निकली थी, किष्टाराम में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें एएसआई अनिल कुमार मौर्य शहीद हो गए. ये मुठभेड़ सीआरपीएफ की 212वीं नम्बर बटालियन के साथ हुई.
बता दें कि इसी इलाके में 13 मार्च को सीआरपीएफ की एन्टी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया था. जिसमे सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए थे. वहीं शहीद के बेटे ने कहा है कि पापा सात को मार कर शहीद हुए. मुझे मौका मिला तो मैं बीस को मारकर बदला लूंगा.