सुकमा नक्सली हमला: 25 CRPF जवानों की शहादत के पीछे कौन? कौन है हिड़मा?
![सुकमा नक्सली हमला: 25 CRPF जवानों की शहादत के पीछे कौन? कौन है हिड़मा? Sukma Naxal Attack All You Need To Know सुकमा नक्सली हमला: 25 CRPF जवानों की शहादत के पीछे कौन? कौन है हिड़मा?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/25030540/Hidma_Sukma-Attack-Mastermind.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों का बहुत बड़ा हमला हुआ है. इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए हैं. इस नक्सली हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इन जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.
जवानों की शहादत के पीछे कौन?
नक्सलियों के गढ़ सुकमा में 25 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के पीछे कुख्यात नक्सली नेता हिड़मा का हाथ बताया जा रहा है. हिड़मा ने तीन सौ के करीब नक्सलियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया.
सूत्रों के मुताबिक नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) ने इस हमले को अंजाम दिया है. ये नक्सली संगठन बुरकापाल और चिंतागुफा इलाकों में बेहद सक्रिय है.
कौन है हिड़मा?
पीएलजीए की पहली बटालियन (पीएलजीए-1) का मुखिया हिड़मा है. 25 साल का हिड़मा सुकमा के पालोडी गांव का रहने वाला है. हिड़मा को घात लगाकर हमला करने का मास्टर माना जाता है. हिडमा और उसकी पीएलजीए-1 बटालियन पिछले कुछ सालों में यहां पर कई बड़े हमले सीआरपीएफ पर कर चुका है. दंतेवाड़ा के ताड़मेटला में 2010 में एक हजार नक्सलियों ने 76 जवानों की हत्या की थी.
यह भी पढ़ें:-
सुकमा नक्सली हमला: 300 नक्सलियों ने जवानों पर बरसाई गोलियां, 25 जवान शहीद
सुकमा हमला: शहीदों को वाराणसी में दी गई श्रद्धांजलि, दशाश्वमेघ पर 501 दीप जलाए गए
सुकमा हमला: जाबांजी से लड़े ज़ख्मी जवान शेर मोहम्मद, बचाई कई साथियों की जान
पहले भी कर चुका हमले
दरभा के झीरम घाटी में 23 मई 2013 को नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर कांग्रेस के बड़े नेताओं समेत 31 लोगों की हत्या कर दी थी. इस हमले को हिमड़ा ग्रुप ने ही अंजाम दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)