सुकमा नक्सली हमले पर बोले गंभीर, देश के लोगों की जान सस्ती नहीं
नई दिल्ली: शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर क्रिकेटर गौतम गंभीर अपनी बेबाक राय के लिए भी जानेे जाते हैं. हाल ही में कश्मीर को लेकर अपने एक ट्वीट में गंभीर ने कहा था कि कश्मीर हमारा है, जिसे आजादी चाहिए वो चला जाए.
सोमवार को हुए सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सली हमले पर अपने ताजा ट्वीट में गंभीर ने कहा, ''छत्तीसगढ़, कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट..क्या हमें और अलार्म की जरूरत है या हम बहरे हैं? हमारे देश के लोगों की जिंदगी इतनी सस्ती नहीं है, किसी को इसके लिए कीमत चुकानी पड़ेगी.''
Chattisgarh, Kashmir, North East,do v need more alarm bells or r we a deaf state?Life of my countrymen isn't cheap,someone needs 2 pay 4 it
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 24, 2017
यह पहली दफा नहीं है जब गंभीर ने अपना नजरिया लोगों के सामने रखा है. कुछ दिनों पहले सीआरपीएफ के जवानों के साथ कश्मीर में हुई बदसलूकी की निंदा करते हुए गंभीर ने ट्वीट किया था कि मेरे जवानों पर उठने वाले हर हाथ के बदले कम से कम 100 जिहादियों की जिंदगी जाएगी.
For every slap on my army's Jawan lay down at least a 100 jihadi lives. Whoever wants Azadi LEAVE NOW! Kashmir is ours. #kashmirbelongs2us
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 13, 2017
गंभीर फिलहाल आईपीएल 10 सीजन में खेल रहे हैं और वह कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान हैं.