नई दिल्ली: शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर क्रिकेटर गौतम गंभीर अपनी बेबाक राय के लिए भी जानेे जाते हैं. हाल ही में कश्मीर को लेकर अपने एक ट्वीट में गंभीर ने कहा था कि कश्मीर हमारा है, जिसे आजादी चाहिए वो चला जाए.


सोमवार को हुए सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सली हमले पर अपने ताजा ट्वीट में गंभीर ने कहा, ''छत्तीसगढ़, कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट..क्या हमें और अलार्म की जरूरत है या हम बहरे हैं? हमारे देश के लोगों की जिंदगी इतनी सस्ती नहीं है, किसी को इसके लिए कीमत चुकानी पड़ेगी.''


 




यह पहली दफा नहीं है जब गंभीर ने अपना नजरिया लोगों के सामने रखा है. कुछ दिनों पहले सीआरपीएफ के जवानों के साथ कश्मीर में हुई बदसलूकी की निंदा करते हुए गंभीर ने ट्वीट किया था कि मेरे जवानों पर उठने वाले हर हाथ के बदले कम से कम 100 जिहादियों की जिंदगी जाएगी.


 




गंभीर फिलहाल आईपीएल 10 सीजन में खेल रहे हैं और वह कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान हैं.