सुकमा: नक्सलियों के ब्लास्ट में 5 जवान घायल, हेलीकॉप्टर की मदद से लाया जा रहा है रायपुर
छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा कि विस्फोट सुकमा के फुलबागडी पुलिस थाना क्षेत्र में एक जंगल में हुआ जब सुरक्षाकर्मी एक नक्सल रोधी अभियान चला रहे थे.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा के फुलबागड़ी में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर पांच जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. ये सभी जवान डीआरजी यानी डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (राज्य पुलिस) के थे और सर्चिंग पर निकले थे. सभी जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है.
पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि विस्फोट फुलबागड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में सिरसेत्ती गांव के पास एक जंगल में हुआ जब सुरक्षाकर्मी एक नक्सल रोधी अभियान चला रहे थे. बता दें कि सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ जोर-शोर से अभियान चला रहे हैं. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर सात वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.
इससे पहले 13 मार्च को सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र के पलोड़ी में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर एंटी लैंडमाइन वाहन को उड़ा दिया था. इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 212वीं वाहिनी के 9 जवान शहीद हो गए थे और 2 अन्य घायल हो गए थे.