नई दिल्ली: 15 अगस्त के समारोह के लिए इस बार दिल्ली पुलिस के दस्ते में होंगे सुल्तान, अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ये सुल्तान कौन है और क्या खासियत है इनकी, दरअसल ये है काइट कैचर्स, सुल्तान फ़िल्म में आपने सुल्तान को पतंग की पीछे भागते हुए तो जरूर देखा होगा, उसे पतंग लूटते हुए देखा होगा, इन सुल्तानों का भी ये ही काम होगा, ये समारोह के दौरान कट कर आने वाली पतंगों को रोकेंगे.


कटी पतंग से प्रधानमंत्री की हिफाजत


दरअसल नार्थ जिले की डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री के पिछले भाषण के दौरान एक कटी पतंग बीच में आ गई थी, जोकि सुरक्षा के लिहाज से ठीक नही था, इसबार ऐसा ना हो इसलिए दिल्ली पुलिस ने 150 से ज्यादा काइट कैचर्स को लगाया है ताकि इस तरह की हरकत फिर से ना हो. इसके अलावा 15 अगस्त के समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है, 3 लेयर की सिक्युरिटी को लगाया गया है, जिसमें दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फ़ोर्स और एनएसजी कमांडो इस सुरक्षा में तैनात रहेंगे.


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


दिल्ली पुलिस के मुताबिक किसी भी खतरे से निपटने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है, जल, थल और वायु किसी भी दिशा से अटैक को रोकने के लिए पुख्ता तैयारी की गई है, ऐसी तैयारी की परिंदा भी पर ना मार पाए. पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस की 50 कंपनी फोर्स के अलावा, पैरा मिलिट्री फोर्स और एनएसजी कमांडो पूरे लाल किले की सुरक्षा में लगाये गए है, करीब 15 हज़ार से ज्यादा जवान 15 अगस्त की सुरक्षा में तैनात होंगे.


लालकिले के सभी रास्तों को बंद


लालकिले और उसके आसपास के सभी रास्तों को बंद किया गया है, पुलिस के मुताबिक जिन लोगों के पास गाड़ी का स्टिकर होगा, जो दिल्ली पुलिस की तरफ़ से दिया गया है सिर्फ वो ही गाड़ियां उन रास्तों पर जा पाएंगी, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो अपने साथ कोई सामान ना लेकर आए.


शार्पशूटर्स तैनात


टोटल 1000 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए है सुरक्षा के मद्दे नज़र, जिन जिन रास्तों से प्रधानमंत्री लालकिले आएंगे उन सभी रास्तों को कवर किया गया है, सिर्फ 250 से ज्यादा सीसीटीवी लालकिले और उसके आसपास लगाए गए है, इसके अलावा लालकिले के आसपास की 150 ज्यादा छतों पर शार्पशूटर्स को तैनात किया गया है.