Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में हो गया बड़ा खेला! सुल्तानपुर से चुनाव हारीं मेनका गांधी, सपा के निषाद ने चखा जीत का स्वाद
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिल गया है लेकिन बीजेपी को बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे है.
![Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में हो गया बड़ा खेला! सुल्तानपुर से चुनाव हारीं मेनका गांधी, सपा के निषाद ने चखा जीत का स्वाद Sultanpur Lok Sabha Election Result 2024 Uttar Pradesh Sultanpur Seat Winner Loser Maneka Gandhi Rambhual Nishad Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में हो गया बड़ा खेला! सुल्तानपुर से चुनाव हारीं मेनका गांधी, सपा के निषाद ने चखा जीत का स्वाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/2edc480cb7268db5a53e27869d1abcaa1717523107704426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे विपक्ष के लिए खुशखबरी लेकर आए लेकिन सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के लिए खास नहीं रहे. कहां बीजेपी ने अपने 370 पार और एनडीए के लिए 400 पार का टारगेट सेट किया था, नतीजों के बाद बीजेपी अपने दम पर बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई. इतनी ही नहीं पार्टी के दिग्गज भी चुनाव हारते दिखे.
बीजेपी को उत्तर प्रदेश के अंदर बहुत बड़ा घात लगा है. राज्य में पार्टी को सिर्फ 33 सीटों पर जीत मिल पाई है. इतना ही नहीं सुल्तानपुर से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी भी चुनाव हार गईं. उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामभुआल निषाद ने हराया.
सुल्तानपुर से मेनका गांधी नहीं बचा पाईं सीट
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी सुल्तानपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद से 43,174 मतों के अंतर से हार गईं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, निषाद को 4,44,330 वोट मिले, जबकि गांधी को 4,01,156 वोट मिले. तीसरे नंबर पर रहे बसपा के उदयराज वर्मा को 1,63,025 वोट मिले.
अमेठी से स्मृति ईरानी भी हारीं
इसके अलावा उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी चुनाव हार गईं. चुनाव आयोग के अनुसार ईरानी को 3,72,032 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को 5,39,228 वोट मिले. बीएसपी उम्मीदवार को 34,534 वोट मिले.
अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा ने अमेठी की जनता और कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमेठी में 18वीं लोकसभा का चुनाव एक मजबूत और सशक्त लोकतांत्रिक देश का सबसे बड़ा उदाहरण होगा. मीडिया से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय मंच पर अमेठी का राजनीतिक सामंजस्य और अमेठी की प्यारी जनता बहुत अद्भुत, अनुकरणीय और चरम पर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)