Sultanpur Majra Election Final Results: चुनावी मुकाबले में आप के मुकेश कुमार , बीजेपी के राम चंद्र चवरिया से जीते

सुल्तानपुर माजरा रिजल्ट LIVE (सुल्‍तानपुर माजरा (एससी) विधानसभा चुनाव LIVE अपडेट): सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से आप के मुकेश कुमार बीजेपी के राम चंद्र चवरिया से आगे चल रहे हैं

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 12 Feb 2020 01:50 PM
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने 61वर्षीय जयकिशन को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि 12वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 1,87,17,152 रूपये है. कांग्रेस पार्टी के जयकिशन के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के रामचंद्र छावरिया और आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार अहलावत चुनाव मैदान में हैं.
उम्मीदवारों की संपत्ति
यहाँ से आप ने मुकेश कुमार अहलावत को चुनाव मैदान में उतारा है जिनकी कुल संपत्ति 6,18,59,236 है, भारतीय जनता पार्टी के रामचंद्र छावरिया की कुल संपत्ति 65,28,544 और कांग्रेस पार्टी के जयकिशन की कुल संपत्ति 1,87,17,152 है. 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के संदीप कुमार ने 64439 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
कैलाश गहलोत की संपत्ति में हुआ है सबसे ज्यादा इजाफा
नजफगढ़ विधानसभा से आम आदमी पार्टी के MLA कैलाश गहलोत की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. 2015 में इनकी संपत्ति 37.45 करोड़ थी जो 2020 में बढ़कर 46.07 करोड़ हो गई है.
आप के उम्मीदवार
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश कुमार अहलावत 12वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 6,18,59,236 रूपये है. मुकेश कुमार अहलावत के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के रामचंद्र छावरिया और कांग्रेस पार्टी के जयकिशन चुनाव मैदान में हैं.
उम्मीदवारों की आयु
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र से 44वर्षीय मुकेश कुमार अहलावत आप की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं इनके खिलाफ कांग्रेस के रामचंद्र छावरिया चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी उम्र 51वर्ष है. कांग्रेस के 61वर्षीय रामचंद्र छावरिया भी यहाँ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
5 सालों में औसत संपत्ति वृद्धि (रूपये में)
पुनः चुनाव लड़ने वाले 55 विधायकों की औसत संपत्ति में 2015 विधानसभा चुनाव से 2020 विधानसभा के बीच 92.12 लाख की वृद्धि हुई है.
आप के मुकेश कुमार की हुई जीत
सुल्‍तानपुर माजरा (एससी) विधानसभा सीट पर आप के मुकेश कुमार जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में आप के मुकेश कुमार ने जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी के राम चंद्र चवरिया और कांग्रेस के जय किशन इस दौड़ में पीछे रह गए.
5 सालों में औसत संपत्ति वृद्धि (प्रतिशत में)
पुनः चुनाव लड़ने वाले 55 विधायकों की औसत संपत्ति में 2015 विधानसभा चुनाव से 2020 विधानसभा के बीच 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
कांग्रेस के जय किशन रह गए पीछे
अब तक की मतगणना में सुल्‍तानपुर माजरा (एससी) विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जय किशन पीछे चल रहे हैं, यहाँ पर आप के मुकेश कुमार बढ़त बनाये हुए हैं तो वहीं बीजेपी के राम चंद्र चवरिया अब भी पीछे चल रहे हैं.
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने 51वर्षीय रामचंद्र छावरिया को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि 10वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 65,28,544 रूपये है. रामचंद्र छावरिया के खिलाफ यहाँ से कांग्रेस पार्टी के जयकिशन और आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार अहलावत चुनाव मैदान में हैं.
यहाँ 61.87 प्रतिशत हुआ था मतदान
8 फरवरी को हुए मतदान में 61.87 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. यहाँ से आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार अहलावत, भारतीय जनता पार्टी के रामचंद्र छावरिया और कांग्रेस पार्टी के जयकिशन चुनाव मैदान में हैं.
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने 61वर्षीय जयकिशन को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि 12वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 1,87,17,152 रूपये है. कांग्रेस पार्टी के जयकिशन के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के रामचंद्र छावरिया और आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार अहलावत चुनाव मैदान में हैं.

बैकग्राउंड

सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान 8 फरवरी को हुआ था. यहां कुल 61.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया है जो कि 2015 से 6.12 प्रतिशत अधिक है. इस बार इलेक्शन कमिशन ने मतदान के लिए कुल 173 पोलिंग स्टेशन बनाये थे. सुबह 8 बजे से मतगणना के नतीजे आने शुरू हो जायेंगे जिसे आप इस पेज पर भी देख पाएंगे.


सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से इस बार आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है और मुकेश कुमार अहलावत पर दांव लगाया है. भारतीय जनता पार्टी ने सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट पर इस बार रामचंद्र छावरिया को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने पिछले चुनाव में मिली हार के बाद भी दोवारा जयकिशन पर ही अपना भरोसा जताया है.


संदीप कुमार रिपोर्ट कार्ड: सातवीं विधानसभा में आम आदमी पार्टी के MLA संदीप कुमार की अटैंडेंस 67% प्रतिशत रही अपने इस कार्यकाल में उन्होंने कुल 7 तारांकित प्रश्न पूछे तो वहीं अतारांकित प्रश्नों की संख्या 17 रही.<>


ABP-C Voter एग्जिट पोल: ABP-C Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा. बीजेपी यहाँ 0 से 2 सीटें जीतने में कामयाब होगी तो वहीं आम आदमी पार्टी 46.7 वोट प्रतिशत के साथ 8 से 10 सीटें जीत सकती है. बता दें कि सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट हंसराज हंस के उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है जहाँ के सांसद हंसराज हंस है.


सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट का इतिहास:




  • दिल्ली विधानसभा के लिए हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Jai Kishan ने 20890 पाकर जीत दर्ज की थी यहाँ दूसरे नंबर पर JD के Nand Ram Bagri रहे थे.

  • तीसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Sushila Devi ने भारतीय जनता पार्टी के Kailash को शिकस्त दी थी यहाँ कांग्रेस पार्टी को 34194 वोट और भारतीय जनता पार्टी को 17261 वोट मिले थे.

  • 2003 में हुए चौथे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Jai Kishan विजयी हुए थे और दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के Satish Kumar रहे थे.

  • 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार 39542 पाकर विजयी हुए थे.

  • 2013 में हुए छठवें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Jai Kishan ने आम आदमी पार्टी के Sandeep Kumar को 1112 वोटों से हराया था.

  • 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के संदीप कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के प्रभु दयाल को 64439 वोटों के अंतर से हराया था.


BJP+, INC+ और AAP के उम्मीदवारों के बारे में - ADR रिपोर्ट के अनुसार






































पार्टी का नामप्रत्याशी का नामआयुएजुकेशनआपराधिक मामलेकुल संपत्ति (पिछले ITR Return के अनुसार)
आम आदमी पार्टीमुकेश कुमार अहलावत4412वीं पासकोई आपराधिक मामला नहीं6,18,59,236
भारतीय जनता पार्टीरामचंद्र छावरिया5110वीं पासकोई आपराधिक मामला नहीं65,28,544
कांग्रेस पार्टीजयकिशन6112वीं पास4 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-506, 1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-45, 1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-295, 1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-295A और 1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-3321,87,17,152

 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.