नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलनों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम गर्म और उमस भरा रहा और क्षेत्र के तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गयी. वहीं हिमाचल प्रदेश में पांच लोग उस समय घायल हो गए, जब आंधी में यूकलिप्टस का एक पेड़ उन पर गिर गया. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है.
असम और मेघालय में भारी बारिश हुई. असम में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई क्योंकि बाढ़ ने दो और जिलों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 1.70 लाख और अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि अगले तीन-चार दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. अगले तीन दिनों के दौरान नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
दिल्ली में शुक्रवार को गर्म और उमस भरा मौसम रहा जबकि लोगों को बारिश का इंतजार है. महानगर का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. आर्द्रता का स्तर 51 प्रतिशत और 81 प्रतिशत के बीच रहा.
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
राष्ट्रीय राजधानी में मौसम कार्यालय ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. रात के समय हल्की बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. कांगड़ा जिले के दाध चौक के पास शाम चार बजे के आसपास पेड़ उखड़ने की घटना हुई.
शिमला के मौसम कार्यालय ने कहा कि कांगड़ा में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 30 मिमी बारिश हुई, वहीं धर्मशाला में 17 मिमी, सुंदरनगर में 10 मिमी, स्वरघाट में 9 मिमी, झुंगी में 4 मिमी, सांगला में 3 मिमी, शिमला और मंडी में 2-2 मिमी बारिश हुई.
हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान कुछ डिग्री बढ़ गया. चंडीगढ़ में शाम को हल्की बारिश हुई और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. राजस्थान के पूर्वी भाग में बीते 24 घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई हालांकि पश्चिम राजस्थान में कुल मिलाकर सूखा रहा. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह तक सबसे अधिक बारिश भीलवाड़ा के शाहपुरा में 55 मिमी दर्ज की गई.
अरुणाचल प्रदेश में 5 दिनों से बारिश जारी
दौसा में 40 मिमी, करौली के हिंडौन में 39 मिमी व दौसा के सिकराय में 25 मिमी बारिश हुई. अरुणाचल प्रदेश में पिछले पांच दिनों से जारी बारिश के बीच भूस्खलन की घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है. अधिकारियों ने बताया कि पापुम पारे जिले में गुरुवार देर रात भूस्खलन की घटना में आठ महीने की बच्ची समेत एक परिवार के चार सदस्य जिंदा दब गए.
पापुम पारे जिला के उपायुक्त पीगे लीगू ने बताया कि भूस्खलन की घटना बृहस्पतिवार देर रात करीब दो बजकर 30 मिनट पर हुई. पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को मलबे से बाहर निकाला गया. राज्य में इसके साथ ही मानसून से संबंधित घटनाओं में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि तत्काल देने की घोषणा की. उन्होंने आपदा संभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की.
असम में बाढ़ की स्थिति बिगड़ी
असम में बाढ़ की स्थिति शुक्रवार को और बिगड़ गई तथा दो और जिलों के बड़े क्षेत्र में पानी फैल गया. इससे 1.70 लाख और लोग इसकी चपेट में आ गए. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 जिलों के 32 राजस्व क्षेत्रों के 3,41,837 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ का पानी गुरुवार से दो नए जिलों-उदलगिरी और डिब्रूगढ़ में भी फैल गया. बाढ़ और भूस्खलन के कारण राज्य भर में अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने असम और पड़ोसी मेघालय में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
ये भी पढ़ें-
पीएसी की बैठक में एनडीए पड़ा भारी: नहीं होगी पीएम केयर्स फंड की जांच, विपक्ष ने नहीं डाला दबाव
दुनिया में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए अबतक के सबसे ज्यादा 2.26 लाख नए मामले, 5388 लोगों की मौत