नई दिल्ली: पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का ईज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सोमनाथ चटर्जी के निधन पर देश की सभी राजनीतिक हस्तियों ने शोक जताया है. आज सोमनाथ चटर्जी को याद करते हुए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भावुक हो गईं. सुमित्रा महाजन ने कहा कि वो मेरे बड़े भाई की तरह थे.
सोमनाथ चटर्जी को याद करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा, ''सोमनाथ दा, मेरे लिए बड़े भाई की तरह थे. हमारी विचारधारा अलग थी लेकिन फिर भी जब से मैं सदन में आई, मैंने देखा कि वो कैसे नियमों का पालन करते हुए मुद्दों को उठाते थे. स्पीकर के तौर पर उनका कार्यकाल मेरे लिए मार्गदर्शक रहा.''
90 साल की उम्मर में हुआ निधन
गुर्दे संबंधी समस्या से जूझ रहे चटर्जी को इससे पहले मंगलवार को गंभीर स्थिति में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चटर्जी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिग्गज नेता थे. वे 10 बार लोकसभा के लिए चुने गए, उन्हें साल 1996 में उत्कृष्ट सांसद का सम्मान भी मिला था.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चटर्जी भारतीय राजनीति के एक कद्दावर नेता थे. मोदी ने शोक जताते हुए कहा, “ उन्होंने हमारे संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध बनाया और वह गरीब तथा कमजोर तबके के कल्याण के लिए एक मुखर आवाज थे.” मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार तथा समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’’
राहुल गांधी और केजरीवाल ने भी दुख जताया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोमनाथ के निधन पर शोक जताया. राहुल ने ट्वीट कर कहा, "मैं सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक प्रकट करता हूं." उन्होंने कहा, "वह एक संस्थान थे. दलगत राजनीति से परे सभी सांसद उनका बहुत आदर व सम्मान करते थे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है."
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें 'भारत के अब तक के सबसे महान लोकसभा अध्यक्षों में से एक के रूप में' याद किया. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "सोमनाथ चटजीर्जी के बारे में बेहद दुखद खबर. समकालीन समय के सबसे महान संसद सदस्यों में से एक.. देश उन्हें हमेशा याद करेगा."
यह एक बड़ी क्षति: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताते हुए इसे एक बड़ी क्षति बताया. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, "सोमनाथ-दा के निधन पर दुखी हूं. उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं. यह हमारे लिए एक बड़ी क्षति है."
योगी आदित्यनाथ ने कहा- उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर चटर्जी की सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा. योगी ने शोक संदेश में कहा, "सोमनाथ चटर्जी ने अपने योगदान से भारतीय संसद की गौरवशाली परंपराओं को समृद्घ किया. उन्होंने हमेशा समाज के गरीब, कमजोर और उपेक्षित वगरें के हितों को प्राथमिकता दी."
झारखंड के सीएम ने शोक जताया
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि संसदीय परंपरा में उनका योगदान अतुलनीय है. दास ने शोक संदेश में कहा, ‘‘पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन से जो नुकसान देश की राजनीति को पहुंचा है उसे भरा नहीं जा सकता. संसदीय परंपरा में उनका योगदान अतुलनीय है.’’