(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sun Halo Photos: बेंगलुरु के आसमान में अद्भूत नजारा देख रोमांचित हुए लोग, ट्विटर पर वायरल हुई 'प्रभा मंडल' की तस्वीरें
सूरज के चारों तरफ गोलाई घेरे में एक सतरंगी प्रभा मंडल नजर आया, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. बेंगलुरु के लोगों के लिए यह नजारा बेहद अद्भुत था, जिसे कई लोगों कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया.
कोरोना संकट के इस दौर में जहां काफी समय से लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए, यह एक मुश्किल वक्त जरूर है. इस महामारी ने हमें यह सिखाया है कि शांतिपूर्वक इस संकट की घड़ी से कैसे पार पाया जाए. ऐसे समय में हमारे बीच कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो हमारे दिल को छू लेती है. कुछ ऐसा ही नजारा बेंगलुरू के आसामान में सोमवार की सुबह लोगों को देखने को मिला.
सूरज के चारों तरफ गोलाई घेरे में एक सतरंगी 'प्रभा मंडल' नजर आया, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. बेंगलुरु के लोगों के लिए यह नजारा बेहद अद्भुत था, जिसे कई लोगों कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया. लोगों ने इसे सिर्फ ट्विटर पर ही शेयर नहीं किया बल्कि पूरे शहर के लोगों ने सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इस खूबसूरत तस्वीरों को साझा किया.
ANOTHER SPECTACULAR EXPERIENCE! Bangalore experiences spectacular sun halo!#Bangalore 🇮🇳 pic.twitter.com/rR9fXObplq
— Jack 🍻 (@FplJohnWick) May 24, 2021
एक ट्वीटर यूजर सम्युक्ता होनार्ड ने लिखा- इंद्रधनुष जैसे प्रभामंडल ने अभी सूर्य को एक पूर्ण घेरे में घेर लिया है. इसे जादू कहें, इसे सच कहें, इस घटना को प्रभामंडल कहा जाता है, यह वातावरण में बर्फ के क्रिस्टल के साथ प्रकाश के संपर्क में आने के कारण होता है.
A rainbow-like halo has encircled the sun in a perfect circle right now.
— Samyukta Hornad (@samyuktahornad) May 24, 2021
Call it magic, call it true :)
The phenomenon is called a halo n happens because of light interacting with ice crystals in the atmosphere. Owing to its radius around the sun
☀️ 🌈 ⛅️ 😇#Bangalore #Sun 🤍 pic.twitter.com/QVnM44y1rS
22 degree Sun Halo! It’s beautiful🙂 #Bangalore pic.twitter.com/EyLcdjqu6S
— Ashwin Deshpande (@trollpwnde) May 24, 2021
ये भी पढ़ें: ब्लैक और व्हाइट फंगस के कहर के बीच अब मिला Yellow Fungus, दोनों से ज्यादा है खतरनाक