नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज कांग्रेसी नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दायर दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर सुनवाई होनी है. आज की सुनवाई में अदालत पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान ले सकती है. दिल्ली पुलिस ने अदालत में सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में चार्जशीट दायर करते हुए इस मामले में शशि थरूर को आरोपी बनाया है. दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए यानी कि उत्पीड़न और 306 यानी खुदकुशी करने की धारा लगाई है.


इस मामले में थरूर एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिनका नाम बतौर आरोपी डाला गया है. करीब 3,000 पन्नों के चार्जशीट में यह भी आरोप लगाया गया है कि थरूर का अपनी पत्नी के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार था. दिल्ली पुलिस का दावा है कि मेडिकल-लीगल और फॉरेंसिक और मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों की राय के आधार पर चार्जशीट दाखिल की गई है.


शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर की शादी 22 अगस्त 2010 को हुई थी और 17 जनवरी 2014 को सुनंदा एक लग्जरी होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं. सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक जनवरी 2015 को अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. थरूर तिरूवनंतपुरम से लोकसभा सांसद हैं.


ये भी पढ़ें:


तूतीकोरिन हिंसा: FIR और CBI जांच की मांग पर आज SC में हो सकती है सुनवाई


कर्नाटक में विभागों के बंटवारे में हो सकती है और देरी


4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर आज होगा उपचुनाव


मोदी सरकार के चार साल पर फीकी बधाई देने वाले नीतीश नोटबंदी पर पलटे, कहा- नहीं हुआ फायदा


गिलगित-बाल्टिस्तान पर भारत की पाक को दो टूक, कहा- ये हमारा अभिन्न अंग, बदलाव बर्दाश्त नहीं