Sundar Pichai House Sold: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का पुश्तैनी घर बिक गया है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई (Chennai) के अशोक नगर में स्थित इस घर को तमिल एक्टर और फिल्म डायरेक्टर सी मणिकंदन (C Manikandan) ने खरीदा है.


सी मणिकंदन ने हाउस लेने पर कहा, ''सुंदर पिचाई ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. वो जिस घर में रहते थे उसे खरीदना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है.'' मणिकंदन ने आगे बताया कि उन्हें घर खरीदने के लिए चार महीने का इंतजार करना पड़ा क्योंकि सुंदर पिचाई के पिता आरएस पिचाई कुछ समय के लिए अमेरिका (America) में थे.


उन्होंने बताया कि इतने बड़े के आदमी के माता-पिता की विनम्रता ने उन्हें प्रभावित किया. सुंदर की मां ने खुद कॉफी पिलाई और उनके पिता ने मुझे पहली मुलाकात में ही दस्तावेज दे दिए. उनके पिता ने रजिस्ट्रैशन ऑफिस में घंटों इंतजार किया ताकि डील पूरी हो सके. घर बिकने तक का हाउस टैक्स भी दिया. 


पिता हुए भावुक
मणिकंदन ने बताया कि पिचाई के पिता आरएस पिचाई जब घर से जुड़े कागज उन्हें दे रहे थे तो वह भावुक हो गए थे. वहीं पड़ोसियों ने बताया कि सुंदर पिचाई को लेकर उनके मन में भी काफी यादें है क्योंकि वो 20 साल तक यह ही रहे हैं. यह वो ही घर है जहां से सुंदर पिचाई फर्श से अर्श तक पहुंचने की शुरुआत हुई है. 


बता दें कि सुंदर पिचाई और उनके पिता ने अभी इस पर कुछ नहीं कहा है. अभी तक कोई कारण भी किसी ने नहीं बताया कि घर क्यों बेका गया. ना ही सी मणिकंदन और आरएस पिचाई की ओर से बताया गया कि डील कितने पैसे में हुई है?


ये भी पढ़ें- Alphabet Inc: गूगल और यूट्यूब की पैरेंट कंपनी है अल्फाबेट, 18 वर्ष में ही 3.18 से 282 बिलियन डॉलर रेवेन्यू की लगाई लंबी छलांग