Punjab New CM Name: कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब के नए सीएम के लिए सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. जाखड़ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. 2012 से 2017 तक पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष रहे. लोकसभा उपचुनाव 2017 में गुरदासपुर से सांसद बने. अबोहर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक चुने गए. वे पूर्व लोकसभा स्पीकर बलराम जाखड़ के बेटे हैं. उनकी गिनती पंजाब कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती है.


इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक, राज्य में दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू बतौर पंजाब के सीएम आलाकमान की पहली पसंद नहीं है. हालांकि, जाखड़ सिख चेहरा नहीं हैं.


क्यों आउट हुए कैप्टन?



  • नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला.

  • सिद्धू ने कैप्टन की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

  • कई विधायक और मंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ थे.

  • 60 विधायकों ने इस्तीफे की धमकी दी थी.

  • सूत्रों के मुताबिक, इन 60 विधायकों ने आम आदमी पार्टी में जान की धमकी दी थी.

  • आलाकमान ने अमरिंदर के सामने वादे पूरा करने के लिए शर्त रखी थी.

  • आलाकमान को दरकिनार करके काम किया.

  • आलाकमान ने पार्टी के कई नेताओं से बात की थी.

  • आज आलाकमान ने इस्तीफा देने को कहा.


इस्तीफा देने के बाद क्या बोले कैप्टन?


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफे के बाद कहा, “मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें(कांग्रेस अध्यक्ष) जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाए. पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं. मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है. फ्यूचर पॉलिटिक्स हमेशा एक विकल्प होती है और जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा.”


Babul Supriyo Joins TMC: टीएमसी में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो की पहली प्रतिक्रिया, ममता बनर्जी को लेकर कही ये बात


BJP ने केंद्रीय मंत्री सोनोवाल और मुरुगन को राज्यसभा उपचुनाव का उम्मीदवार घोषित किया