(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अरविंद केजरीवाल ने शादी से पहले पत्नी से पूछा था कौन सा सवाल, सुनीता केजरीवाल ने भरे मंच से किया खुलासा
I.N.D.I.A Rally: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रांची में इंडिया गठबंधन की रैली में कहा कि उनके पति को छल-कपट से जेल में डाला गया है.
I.N.D.I.A Rally: शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. इस बीच रविवार (21 अप्रैल, 2024) को केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रांची में 'इंडिया' गठबंधन की रैली में आरोप लगाया कि उनके पति को जेल में मारने की साजिश की जा रही है.
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि समाज सेवा करने वालों को जेल में बंद कर दिया. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति और सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया. आपके चेहते हेमंत सोरेन को भी जेल में डाल दिया. इनका क्या कसूर है. कोई दोष साबित नहीं हुआ. कहते हैं कि जांच चल रही है. ये कैसी जांच है कि बिना दोष साबित किए जेल में डाल दिए जाए.''
उन्होंने आगे कहा, '' मेरे पति का क्या कसूर है. केजरीवाल ने दिल्ली में सरकारी स्कूल को अच्छा किया और अस्पताल बनवाया. मेरे पति के सारे दोस्त बाहर पढ़ने और नौकरी के लिए चले गए, लेकिव इन्हें (केजरीवाल) तो जनसेवा करनी थी. आपको एक बात बताती हूं जो कि किसी को नहीं पता. अरविंद केजरीवाल ने शादी से पहले मुझसे पूछा था कि मुझे समाज सेवा करनी है तो आपको कोई परेशानी तो नहीं है. एक ऐसे शख्स को जेल में डाल दिया गया.''
मोदी ने दिल्ली के CM @Arvindkejriwal जी को जेल में डाल दिया।
— AAP (@AamAadmiParty) April 21, 2024
आपके भी चहेते CM @HemantSorenJMM जी को जेल में डाल दिया, क्या सही किया उन्होंने?
ये कैसी जांच है जो बेगुनाहों को बिना दोष साबित हुए जेल में डाल दिया?
अरविंद जी ने शादी से पहले मुझसे पूछा,
“मुझे समाज सेवा करनी है… pic.twitter.com/cdsm7ZvAjS
सुनीता केजरीवाल ने क्या कहा?
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते हैं, राजनीति बुरी चीज है. यह वाकई बुरी चीज है. शर्मनाक बात है कि जेल में मेरे पति अरविंद केजरीवाल के खाने और उनके एक-एक निवाले पर कैमरा लगा दिया गया है.
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को छल-कपट से जेल में डाला गया है. उन्होंने नारा लगाया, "जेल का ताला टूटेगा, अरविंद केजरीवाल छूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा."
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: हेयर स्टाइल, अंदाज से लेकर सियासी तेवर तक, 2024 में कितनी बदलीं प्रियंका गांधी