सुंजवां आर्मी कैंप हमला: आतंकियों के खिलाफ अब भी जारी है सेना का सर्च ऑपरेशन
कैंप के अंदर सेना की जवाबी कार्रवाई में हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है.
जम्मू: सेना ने बताया है कि सुंजवां आर्मी कैंप में तलाशी अभियान अभी जारी है. इस कैंप पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने हमला किया था. हमले में पांच सैनिकों सहित कुल छह लोग मारे गए थे. कैंप के अंदर सेना की जवाबी कार्रवाई में हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है. जम्मू में सेना के जन संपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
3 दिन में दूसरा बड़ा आतंकी हमला: श्रीनगर में CRPF कैंप पर हमले में सेना का जवान शहीद
दस फरवरी की सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंटरी की 36वीं ब्रिगेड की शिविर पर हमला कर दिया था. इसमें दो जेसीओ सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे.
सुंजवां आर्मी कैंप हमला: बेहद लचर दिखी सुरक्षा व्यवस्था, बच सकती थी 5 जवानों की जान
लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया कि भारी हथियारों से लैस तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. उनके पास से एके-56 राइफल, अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर, गोला-बारुद और ग्रेनेड जब्त किए गए हैं. शहीद सैनिकों की पहचान सूबेदार मदन लाल चौधरी, सूबेदार मोहम्मद अशरफ मीर, हवलदार हबीबुल्ला कुरैशी, नायक मंजूर अहमद और लांस नायक मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई है.