Madhuban Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस (Sunny Leone) के मथुरा (Mathura) में आए नए वीडियो एल्बम में “मधुबन में राधिका नाचे” (Madhuban Mein Radhika) गीत पर “अश्लील” डांस को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. नए एलबम के रिलीज के बाद एक तरफ जहां साधु संतों ने सनी लियोनी को चेतावनी दी है, वहीं अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं.


नरोत्तम ने चेतावनी देते हुए कहा कि सनी लियोन और सारिब असलम तोषी तीन दिन के भीतर इस कॉन्ट्रोवर्शियल डांस वीडियो को हटाए और माफी मांगें नहीं तो कानूनी विशेषज्ञों से राय लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


दरअसल सनी लियोनी का यह गाना 22 दिसंबर को रिलीज हुआ है. रिलीज के साथ ही यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है और कई यूजर ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया है. इस गाने के बोल 'मधुबन में राधिका नाचे रे' को लेकर लोगों का कहना है कि सनी जिस तरह से इसमें डांस कर रहीं हैं और वह इस गाने के बोल के हिसाब से बहुत आपत्तिजनक है, राधा हमारे लिए पूजनीय हैं. इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. वहीं लोग अब इस गाने को बायकॉट कर रहे हैं.


मथुरा के संतों ने कोर्ट में जाने की दी धमकी


संतो का कहना है कि राधा उनके लिए पूजनीय हैं. सनी ने गाने पर अश्लील डांस किया है. ऐसे में उसे बैन कर देना चाहिए. उन्होंने डांस को अश्लील बताते हुए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार ने एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उसके वीडियो एलबम पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.’