एंट्रेंस एग्जाम के दौरान एडमिट कार्ड पर दिखा एक्स्ट्रेस सनी लियोनी का फोटो, जांच के आदेश
Karnataka News: कैंडिडेट चिकमगलूर जिले के कोप्पा की रहने वाली है और उसने शिवमोग्गा में शिक्षक के पद के लिए आवेदन किया था. वह रविवार को हुई परीक्षा में शामिल हुई थी.
Sunny Leone Pic On Hall Ticket: कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 (Karnatak Teacher Eligibility Test 2022) के लिए एडमिट कार्ड पर एक छात्र की तस्वीर को सनी लियोन की तस्वीर से बदले जाने के बाद कर्नाटक शिक्षा विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिवमोग्गा साइबर यूनिट के अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी. शिवमोग्गा के एसपी मिथुन कुमार जीके ने एक चैनल से बात करते हुए बताया कि परीक्षा केंद्र प्रभारी चन्नप्पा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सीईएन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
साइबर सेंटर से डाउनलोड की थी हॉल टिकट
कैंडिडेट चिकमगलूर जिले के कोप्पा की रहने वाली है और उसने शिवमोग्गा में शिक्षक के पद के लिए आवेदन किया था. वह रविवार को हुई परीक्षा में शामिल हुई थी. अधिकारियों के अनुसार, उसने परीक्षा में शामिल होने के लिए एक साइबर सेंटर से अपना हॉल टिकट डाउनलोड किया. वहीं इस मामले में सरकार ने कहा था कि शिक्षा विभाग त्रुटि के लिए जिम्मेदार नहीं है.
राज्य के शिक्षा विभाग पर आरोप
कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष बीआर नायडू ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य के शिक्षा विभाग ने उम्मीदवार की तस्वीर के बजाय हॉल टिकट पर पूर्व एडल्ट स्टार सनी लियोन की तस्वीर छापी थी. नायडू के आरोप पर बीसी नागेश के कार्यालय ने बयान जारी किया.
कैंडिडेट ने क्या कहा?
बयान में कहा गया, "उम्मीदवार को एक फोटो अपलोड करना होगा. सिस्टम जो भी फोटो फाइल में संलग्न करता है उसे लेता है. जब हमने उम्मीदवार से पूछा कि क्या उसने अपने एडमिट कार्ड पर सनी लियोन की फोटो लगाई है, तो उसने कहा कि उसके पति के दोस्त ने उसकी जानकारी अपलोड की है." बहरहाल अब इस मामले में पुलिस केस दर्ज हो चुका है और घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- 'शांति के लिए खतरा हैं राज्यपाल, जल्दी हटाया जाए', तमिलनाडु की सत्ताधारी DMK ने राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपा ज्ञापन