वाशिंगटन: भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने गरीब बच्चों को आईआईटी में दाखिला प्राप्त करने में मदद करने के लिए ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनन्द कुमार को सम्मानित किया.
बिहार एंड झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (बीएजीएएनए) की ओर से आयोजित समारोह में समुदाय के सदस्यों ने कम आय वाले छात्रों को निशुल्क कोचिंग देने के लिए कुमार की सराहना की.
फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन्स के अध्यक्ष रमेश कुमार और उपाध्यक्ष आलोक कुमार ने सुपर 30 के संस्थापक आनन्द कुमार को स्मृति चिन्ह दिया.
आपको बता दें कि बिहार के गरीब बच्चों को आईआईटी में एडमिशन दिलाने के लिए कोचिंग देते हैं. हर साल आनंद 30 बच्चों को निशुल्क कोचिंग देते हैं.