(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बारिश और मैच ने बढ़ाई दिल्ली-NCR में महिलाओं और क्रिकेट फैन्स की टेंशन, जानें वजह
भारत के लिए रविवार यानी आज का दिन सुपरसंडे से कम नहीं है. एक और जहां दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सामना कर रही है तो वहीं महिलाएं करवा चौथ के चांद का इंतजार कर रही हैं.
SuperSunday for India: भारत के लिए रविवार यानी आज का दिन सुपरसंडे से कम नहीं है. एक और जहां दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान(India vs Pakistan) का सामना कर रही है तो वहीं महिलाएं करवा चौथ(Karwa Chauth) के चांद का इंतजार कर रही हैं. लोग इस वक्त चाहे अपने घर पर हों या शॉपिंग मॉल में, वे जरूर तनाव में होंगे. क्योंकि एक और जहां टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे हैं तो वहीं दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में बारिश की वजह से महिलाएं अब तक चांद का दीदार नहीं कर पाई हैं.
टीम इंडिया को लगे शुरुआती झटके
भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप-2021 में अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं. पाकिस्तान ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. शाहीन शाह अफरीदी ने अपने कप्तान बाबर आजम के फैसले को सही साबित किया. उन्होंने भारत को शुरुआती झटके दिए.
शाहीन अफरीदी ने पारी के पहले ही ओवर में टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर रोहित को LBW किया. रोहित बिना खाता खोले आउट हुए. अफरीदी ने इसके बाद केएल राहुल को आउट कर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया. राहुल 3 रन बनाकर आउट हुए. अफरीदी ने राहुल को पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा.
भारत के 2 विकेट 6 रन पर गिर गए थे. इसके बाद सूर्य़कुमार यादव 11 रन बनाकर आउट हो गए. तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद कोहली ने ऋषभ पंत के साथ मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की. पंत 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली क्रीज पर डटे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक वह 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ रवींद्र जडेजा दे रहे हैं.
मौसम की वजह से नहीं हो पाए चांद के दर्शन
उधर, दिल्ली में मौसम बदला है. कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. आसमान में घने बादलों की वजह से चांद दिखने में दिक्कत हो रही है. जिन स्थानों पर मौसम ठीक नहीं है, बारिश हो रही है, वहां कैसे दर्शन होंगे यह एक प्रश्न खड़ा हो गया है. पंडित शशिशेखर त्रिपाठी के मुताबिक ऐसे में उन रिश्तेदारों और मित्रों से संपर्क किया जा सकता है जो दूसरे शहर में रहते हैं उनसे वीडियो कॉल करके चंद्रमा के दर्शन कर सकते हैं. चांद तो निकला हुआ है लेकिन उसके बीच में कुछ आ गया है. इसके लिए आप वीडियो कॉल के जरिए चंद्रमा के डिजिटल दर्शन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Ind vs Pak: Virat Kohli ने लिया रोहित-राहुल का बदला, अफरीदी की गेंद पर लगाया सिक्स