Supertech on Twin Tower Demolition : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद नोएडा स्थित ट्विन टावर्स (Twin Tower) आज जमींदोज हो जाएंगे. इसे लेकर सुपरटेक ने बयान जारी किया है. सुपरटेक की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इन टावर का निर्माण नोएडा अथॉरिटी की अनुमति मिलने के बाद ही किया गया था और उसके लिए पूरा पैसा भी दिया गया था. उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूरा सम्मान करते हैं.
सुपरटेक के बयान में यह भी कहा गया है कि नोएडा में ट्विन टावर्स एपेक्स और सेयेन सेक्टर 93A में एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट का एक हिस्सा हैं. नोएडा प्राधिकरण द्वारा टावरों को मंजूरी दी गई थी और प्राधिकरण को पूरा भुगतान करने के बाद भवन का निर्माण किया गया था.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का है सम्मान - सुपरटेक
सुपरटेक ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए उन्होंने एक विश्व प्रसिद्ध को इसे गिराने का काम सौंपा है. इस एजेंसी के पास ऊंची इमारतों को सुरक्षित रूप से गिराने में विशेषज्ञता है. साथ ही होमबॉयर्स को 70,000 से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी पूरी कर ली है. उन्होंने सभी घर खरीदारों को भरोसा दिलाया है कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कोई और परियोजना प्रभावित नहीं होगी. सभी परियोजनाएं जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि वह निर्माण पूरा करने और फ्लैटों को वितरित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बता दें कि, सेक्टर-93A में स्थित ट्विन टावर को गिराए जाने के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रे-वे को लगभग आधे घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा. भ्रष्टाचार की इस बिल्डिंग को दोपहर 2:30 गिराया जायेगा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर 560 पुलिस कर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग, 4 क्विक रिस्पांस टीम और NDRF की टीम को तैनात की गई है.
ये भी पढ़ें :
Explained: ट्विन टावर गिराए जाने की खबरों के बीच पढ़िए भ्रष्टाचार की बिल्डिंग बनने की पूरी कहानी