Supertech Twin Tower: रियल्टी डेवलपर सुपरटेक के नोएडा में एमराल्ड कोर्ट परिसर में बने ट्विन टावर को गिराने का काम तेज हो गया है. नोएडा प्राधिकरण के अनुसार सुपरटेक के आवासीय टावर एपेक्स और सियेन को 21 अगस्त के दिन जमिंदोज कर दिया जाएगा. मंगलवार को न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बैठक में इस इमारत को गिराए जाने को लेकर पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के अदेशानुसार सुपरटेक के एमराल्ड कोर्ट परिसर में बने ट्विन टावरों को 22 मई तक गिराए जाने के आदेश दिए गए थे. जिसके बाद बिल्डर और एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट से इसे गिराए जाने के लिए तैयारी पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की गई थी. जिसके बाद 17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने 3 महीने का समय देते हुए इन टावरों को 28 अगस्त 2022 तक ध्वस्त किए जाने के आदेश दिए थे.
3 हजार किलो से ज्यादा बारूद का होगा इस्तेमाल
फिलहाल इमारत को गिराए जाने का काम तेजी से चल रहा है. जिसमें अब टावरों को धमाके से गिराए जाने के लिए बारूद लगाए जाने के लिए ड्रिल के जरिए छेद किए जाने का काम किया जा रहा है. इमारत को जमींदोज करने के लिए तकरीबन 3400 किलो बारूद लगने की आशंका जताई जा रही है. वहीं इमारत में कुल 10 हजार जगहों पर छेद किया जा रहा है.
प्रदूषण नियंत्रण पर भी रहेगी नजर
ट्विन टावरों को जमींदोज करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की है. प्राधिकरण का कहना है कि इमारतों को गिराए जाने से पहले इसका ऑडिट होगा और 30 जून तक एडिफिस इंजीनियरिंग की ओर से एक रिपोर्ट सीबीआरआई को सौंप दी जाएगी.
प्राधिकरण ने इसके साथ ही कहा है कि कंपनी एक योजना बनाकर यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी सौंपेगी जिसमें ट्विन टावरों को गिराए जाने के बाद हुए कचरे के निपटान की प्रक्रिया का उल्लेख करेगी. बता दें कि एडिफिस इंजीनियरिंग ने इमारतों को गिराए जाने से होने वाले किसी भी नुकसान को कवर करने के लिए 100 करोड़ रुपये का बीमा किया है. वहीं दोनों इमारतों में कुल मिलाकर 915 अपार्टमेंट और 21 दुकानें हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन, 24 घंटे में 3 एनकाउंटर, मार गिराए 4 आतंकी