नई दिल्ली: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए यूरो-छह पेट्रोल और डीजल की दिल्ली में आपूर्ति तय समयसीमा से दो साल पहले यानी इस साल एक अप्रैल से ही शुरू कर दी जाएगी.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एक हलफनामे के जरिए जज मदन बी लोकुर, जज कुरियन जोसेफ और जज दीपक गुप्ता की पीठ को यह सूचित किया. केंद्र का हलफनामा कोर्ट के पांच फरवरी के निर्देशों के जवाब में आया है. जिनमें उससे भारत स्टेज (बीएस) -छह ईंधन की दिल्ली में उपलब्धता पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया था.
बीएस-छह एमिशन स्टैंडर्ड ईंधन को वैसे पूरे देश में एक अप्रैल 2020 से प्रभाव में लाया जाना निर्धारित है.
यह भी पढ़ें-
अकेले फाइटर प्लेन उड़ाने वाली देश की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं अवनी चतुर्वेदी
PNB घोटाला: घोटाले के अफसरों से निकलेंगे आरोपी नीरव मोदी के राज?