एक्सप्लोरर
Advertisement
जजों के बीच सुलझा ‘सुप्रीम’ विवाद, जज लोया केस पर सुनवाई आज
महाराष्ट्र के विशेष सीबीआई जज बी एच लोया की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है.
नई दिल्ली: सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के केस की सुनवाई कर रहे सीबीआई के जज लोया की मौत की जांच की मांग उठ रही है. आज इस मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. जजों के आपसी मदभेद की जड़ में जज लोया की मौत का मुद्दा था. वहीं, कल अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि जजों के बीच विवाद सुलझ गया है.
कल सुचारू रूप से चला सुप्रीम कोर्ट में कामकाज
सुप्रीम कोर्ट में कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है. जैसी की परंपरा है कि जज कोर्ट से पहले चाय पर मिलते हैं. कल भी कोर्ट में उपस्थित सभी जज आपस में मिले और बातें की. जजों के लाउंज में आज स्टाफ की गैरमौजूदगी में 15-20 मिनट तक सभी जज बैठे और बातें की.
महाराष्ट्र के विशेष सीबीआई जज बी एच लोया की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. शुक्रवार को कोर्ट ने महाराष्ट्र के वकील से कहा था कि वो इस मसले पर सरकार से निर्देश लेकर अदालत को बताएं.
याचिकाओं में क्या कहा गया है?
कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला और पत्रकार बन्धुराज लोने की याचिकाओं में कहा गया है कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस की सुनवाई करने वाले जज लोया की 2014 में संदिग्ध हालात में मौत हुई थी. सोहराबुद्दीन मामले में बड़े लोगों पर लगे आरोपों के मद्देनजर ये ज़रूरी है कि जज की मौत की निष्पक्ष जांच हो.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि एक दिसंबर 2014 को जज लोया की नागपुर में मौत हुई थी, तब वो अपने एक सहयोगी की बेटी की शादी में शरीक होने नागपुर गए थे. मौत की वजह हार्ट अटैक को बताई गई थी. जिस वक्त मौत हुई बृजगोपाल लोया सोहराबुद्दीन केस की सुनवाई कर रहे थे.
2014 में सोहराबुद्दीन केस में अमित शाह बरी
आरोपियों में गुजरात के तत्कालीन गृह राज्य मंत्री अमित शाह भी थे. साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने केस को गुजरात से महाराष्ट्र ट्रांसफर कर दिया और ये आदेश दिया कि मामले की सुनवाई शुरू से अंत तक एक ही जज को करनी चाहिए. जज लोया की मौत के बाद दिसंबर 2014 में सोहराबुद्दीन केस में अमित शाह बरी कर दिए गए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement