Supreme Court: 'NOTA को सबसे ज्यादा वोट मिले तो दोबारा हो चुनाव', मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने EC से मांगा जवाब
Supreme Court On NOTA: नोटा को लेकर मोटिवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा की ओर से एक याचिका दाखिल की गई, जिसमें ज्यादा वोट मिलने की स्थिति में दोबारा चुनाव की मांग की गई थी.
![Supreme Court: 'NOTA को सबसे ज्यादा वोट मिले तो दोबारा हो चुनाव', मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने EC से मांगा जवाब Supreme Court asked ECI on NOTA Plea re-poll if NOTA get more vote than any candidates Supreme Court: 'NOTA को सबसे ज्यादा वोट मिले तो दोबारा हो चुनाव', मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने EC से मांगा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/bdf4eb1e12e62c0a70b391d08ddde6961714117907585858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Supreme Court Hearing on NOTA: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के बीच शुक्रवार (26 अप्रैल 2024) को सुप्रीम कोर्ट में वोटिंग से जुड़े एक अहम मुद्दे पर सुनवाई हुई. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी प्रत्याशी से ज्यादा वोट NOTA को मिलने पर दोबारा चुनाव की मांग पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. मोटिवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा की ओर से दाखिल की गई इस याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की.
बता दें कि फिलहाल ये व्यवस्था है कि प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले को विजेता माना जाता है. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि इसी व्यवस्था के चलते सूरत से एक प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. हालांकि, यह समझना जरूरी है कि यह विषय विस्तृत सुनवाई का है. इस याचिका का असर सूरत सीट के नतीजे या मौजूदा लोकसभा चुनाव के किसी भी पहलू पर नहीं पड़ेगा.
याचिकाकर्ता ने रखी हैं ये मांगें
शिव खेड़ा की ओर से दायर इस याचिका में यह नियम बनाने की भी मांग की गई है कि NOTA से कम वोट पाने वाले उम्मीदवारों को 5 साल के लिए किसी भी तरह के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया जाए. इसके अलावा नोटा को एक काल्पनिक उम्मीदवार के तौर पर देखा जाए. मामले की सुनवाई CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच कर रही है.
क्या है NOTA
भारत में नोटा का विकल्प 2013 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आया था. नन ऑफ द अबव यानी NOTA एक वोटिंग ऑप्शन है, जिसके तहत मतदाता किसी भी प्रत्याशी के पसंद न आने पर इस विकल्प को चुन सकता है. इसे भारत में शुरू कराने के पीछे पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज ने काफी लंबी लड़ाई लड़ी थी. यहां यह समझना जरूरी है कि भारत में नोटा राइट टु रिजेक्ट के लिए नहीं है. मौजूदा कानून के मुताबिक NOTA को ज्यादा वोट मिलते हैं तो इसका कोई कानूनी नतीजा नहीं होता है. ऐसी स्थिति में अगले उम्मीदवार को विजेता घोषित किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)