DY Chandrachud Retirement: जाते-जाते मदरसों पर बड़ा आदेश सुनाएंगे डीवाई चंद्रचूड़, CJI की लिस्ट में और भी अहम केस
CJI DY Chandrachud: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होंगे. इससे पहले दिवाली की छुट्टियां हैं फिर शनिवार और रविवार को कोर्ट बंद रहेगा. ऐसे में सीजेआई 4 से 8 नवंबर तक ही सुनवाई करेंगे.
Supreme Court CJI Retirement: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे. रिटायरमेंट से पहले उनके पास सीजेआई के रूप में पांच दिन का समय बचा है. इन पांच दिनों में सीजेआई की बेंच 5 अहम मामलों में फैसला सुनाएगी.
ऐसे में हर किसी की नजर इन फैसलों पर रहेगी. दरअसल, अभी दिवाली की छुट्टियों की वजह से सुप्रीम कोर्ट बंद है. अब अदालत 4 नवंबर को खुलेगा. सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच को 4 से 8 नवंबर तक कई बड़े मामलों में फैसला सुनाना है. क्योंकि 9 और 10 नवंबर को शनिवार और रविवार होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट बंद रहेगा, ऐसे में डीवाई चंद्रचूड़ के लिए 8 नवंबर सीजेआई के रूप में आखिरी दिन होगा. यहं हम बता रहे हैं उन पांच केस के बारे में जिन पर सीजेआई फैसला सुनाएंगे.
1. मदरसा एक्ट मामला
सीजेआई को जिन पांच मामलों में फैसला सुनाना है, उनमें यह सबसे अहम है. मदरसा एक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को सुनवाई करके फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार 22 अक्टूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को असंवैधानिक घोषित किया गया था.
2. AMU का माइनॉरिटी स्टेटस
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के माइनॉरिटी स्टेटस को लेकर भी काफी समय से सुनवाई हो रही है. इस मामले में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की 7 जजों की पीठ ने आखिरी सुनवाई के दौरान फैसला सुरक्षित रखा था. अब देखना होगा कि सीजेआई एएमयू को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा देने के पक्ष में हैं या इसके खिलाफ.
3 LMV लाइसेंस का मामला
LMV लाइसेंस मामले में आखिरी सुनवाई 21 अगस्त को हुई थी. तब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस केस में विवाद यह है कि लाइटर मोटर व्हीकल के लाइसेंस धारकों को 7500 किलोग्राम से ज्यादा वजन वाले लाइट मोटर व्हीकल क्लास के परिवहन वाहन को चलाने की अनुमति है या नहीं. कोर्ट को यह तय करना है कि क्या हल्के मोटर वाहन लाइसेंस धारक को उसी कैटेगरी के परिवहन वाहन चलाने की अनुमति है या नहीं. इस मुद्दे के चलते ऐसे वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं से संबंधित बीमा दावों पर विवाद पैदा हो गया है.
4. दिल्ली के रिज एरिया में पेड़ों की कटाई
दिल्ली के रिज एरिया में पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली गई थी. इसमें बताया गया था कि कैसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए पेड़ों की कटाई की गई. सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच को इस मामले में भी अहम फैसला सुनाना है.
5. संपत्ति का पुनर्वितरण
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की नौ जजों की की पीठ संविधान के अनुच्छेद 39(बी) पर भी सुनवाई कर रही है, जो आम भलाई के लिए संपत्ति के पुनर्वितरण से संबंधित है. संपत्ति के वितरण के संबंध में कांग्रेस ने इस राजनीतिक चर्चा को शुरू किया था उसी के बाद यह मामला कोर्ट में पहुंचा.
ये भी पढ़ें
Chandni Chowk: हद हो गई! चांदनी चौक से फ्रांस के राजदूत का फोन लेकर चोर फरार, मच गई अफरातफरी