Supreme Court: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के लिए 7 मुख्य न्यायाधीश के नामों की सिफारिश केंद्र को भेजी है. जिसमें मणिपुर, ओडिशा, तेलंगाना, केरल, बॉम्बे, आंध्र प्रदेश और गुजरात हाईकोर्ट के लिए जजों के नाम शामिल हैं. इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट की एक महिला जज भी हैं.


चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस संजीव खन्ना की कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के लिए इन नामों का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है.


जिन सात नामों की सिफारिश की गई है, उनमें दिल्ली, गुजरात, केरल और बॉम्बे हाईकोर्ट के जज शामिल हैं. मणिपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के जज सिद्धार्थ मृदुल के नाम का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट की सुनीता अग्रवाल के नाम की गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर सिफारिश की गई है. सात जजों की इस लिस्ट में सुनीता अग्रवाल अकेली महिला जज हैं. 


इसी साल रिटायर हो रहे ओडिशा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
इनके अलावा, आशीष जे देसाई का नाम केरल हाई कोर्ट के लिए भेजा गया है, जो फिलहाल गुजरात कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम कर रहे हैं. ओडिशा हाईकोर्ट के लिए सुभाशीष तालपात्रा के नाम की सिफारिश की है और वह अभी इसी कोर्ट में जज हैं.


आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के लिए धीरज सिंह ठाकुर, बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए देवेंद्र कुमार उपाध्याय और तेलंगाना हाईकोर्ट के लिए आलोक आध्रे के नाम की सिफारिश की गई है. जस्टिस आध्रे इस समय कर्नाटक हाईकोर्ट में, जस्टिस उपाध्याय इलाहाबाद हाईकोर्ट और जस्टिस धीरज सिंह ठाकुर बॉम्बे हाईकोर्ट में जज हैं.  कॉलेजियम ने प्रस्ताव ने कहा कि ओडिशा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस. मुरलीधर इसी साल रिटायर हो रहे हैं, इसलिए सुभाशीष के नाम की मुख्य न्यायाधीश के लिए सिफारिश भेजी गई है.


सात जजों की लिस्ट में जस्टिस सुनीता अग्रवाल का भी नाम
जिन सात जजों के नाम की सिफारिश भेजी गई है उनमें एक महिला जज भी शामिल हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट की जज सुनीता अग्रवाल किसी उच्च न्यायालय की एकमात्र चीफ जस्टिस होंगी. फिलहाल देश की किसी भी हाईकोर्ट में कोई महिला मुख्य न्यायाधीश नहीं है.


इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट के लिए भी दो जजों के नाम की नियुक्ति के लिए सिफारिश भेजी गई है. इनमें तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस उज्जवल भुइयां और केरल हाईकोर्ट के एस. वेंकटनारायण भट्टी के नाम शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें: 


Supreme Court: अब सुप्रीम कोर्ट में केंद्र और दिल्ली की जंग, अध्यादेश के खिलाफ राज्य की याचिका पर सोमवार को होगी सुनवाई