Article 370: 'हर नागरिक को आर्टिकल 370 को निरस्त करने के फैसले की आलोचना का हक', SC ने किस मामले पर की ये टिप्पणी?
Article 370: सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया था. इसके बाद राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के तौर पर दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया गया.
![Article 370: 'हर नागरिक को आर्टिकल 370 को निरस्त करने के फैसले की आलोचना का हक', SC ने किस मामले पर की ये टिप्पणी? Supreme Court Every Citizen Has Right To Criticise Any Decision of Govt Including Article 370 in Jammu Kashmir Article 370: 'हर नागरिक को आर्टिकल 370 को निरस्त करने के फैसले की आलोचना का हक', SC ने किस मामले पर की ये टिप्पणी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/1790fde70a2d3bdadcf2cd45a20887141709867111786837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 370 के प्रावधान निरस्त करने की आलोचना करने संबंधी व्हाट्सएप स्टेटस को लेकर एक प्रोफेसर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी गुरुवार (7 मार्च) को खारिज कर दी. अदालत ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सरकार के किसी भी फैसले की आलोचना करने का अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मामले पर सुनवाई के दौरान फ्रीडम ऑफ स्पीच यानी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लकेर भी अहम टिप्पणी की गई.
शीर्ष अदालत ने बॉम्बे हाईकोर्ट के एक आदेश को रद्द करते हुए प्रोफेसर जावेद अहमद हाजम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देना) के तहत दर्ज मामला खारिज कर दिया. महाराष्ट्र पुलिस ने आर्टिकल 370 को निरस्त करने के संबंध में व्हाट्सएप संदेश पोस्ट करने के लिए कोल्हापुर के हटकनंगले थाने में हाजम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
प्रोफेसर ने स्टेटस पर क्या लिखा था?
हाजम ने कथित तौर पर व्हाट्सऐप संदेश में लिखा था '5 अगस्त- काला दिवस जम्मू-कश्मीर' और '14 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस मुबारक पाकिस्तान.' इसे लेकर प्रोफेसर की आलोचना की गई थी. उनके खिलाफ ऐसा करने को लेकर केस दर्ज किया गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाकिस्तानी नागरिकों को शुभकामना देना गलत नहीं
शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक को दूसरे देशों के स्वतंत्रता दिवस पर उनके नागरिकों को शुभकामनाएं देने का अधिकार है. अदालत ने कहा कि यदि भारत का कोई नागरिक 14 अगस्त को पाकिस्तानी नागरिकों को शुभकामनाएं देता है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
न्यायमूर्ति अभय एस. ओका और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा, 'भारत का संविधान, आर्टिकल 19(1)(ए) के तहत, वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है. उक्त गारंटी के तहत, प्रत्येक नागरिक को आर्टिकल 370 को निरस्त करने समेत सरकार के हर फैसले की आलोचना करने का अधिकार है. उन्हें यह कहने का अधिकार है कि वह सरकार के किसी भी निर्णय से नाखुश हैं.'
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को आर्टिकल 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर की स्थिति में बदलाव की आलोचना करने का अधिकार है.
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Article 370: 'आर्टिकल 370 हटाना संवैधानिक रूप से वैध, भारत के संविधान से चलेगा जम्मू कश्मीर'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)